अब रेलवे का ई मुद्रा लेनदेन आसान बनाएगा
भारतीय रेलवे अक्सर नई नई सेवाएं जारी करता है जिससे उसके ग्राहकों को आसानी से सारी सुविधाएँ मिल सके । अब रेल मंत्रालय ने ई मुद्रा कार्ड को जारी किया है जो कि एक वीजा कॉर्ड है । इसका इस्तेमाल पीओएस मशीनों में एटीएम के जैसे किया लेन देन करने और पैसा निकालने के लिए किया जा सकेगा । रेलवे के इस ई मुद्रा कार्ड से रेलवे की सुविधाएं पाने में काफी आसानी हो जाएगी । यह टिकटों की खरीदारी को आसान बना देगा ।
इस कार्ड के जरिये रेलवे के टिकट के अवाला किसी भी तरह की ऑनलाइन खरीददारी आसान हो जाएगी । गूगल प्ले स्टोर से इसके एप्प को डाऊनलोड किया जा सकता है । हालांकि इस कार्ड के फिजिकल रूप के लिए 150 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा । इंडियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने दावा किया है कि अन्य एटीएम कार्डो से रेलवे का टिकट खरीदने में थोड़ी परेशानी होती थी लेकिन इस कार्ड से तत्काल के टिकट खरीदने में कोई परेशानी नही होगी क्योंकि यह कार्ड सीधे रेल मंत्रालय की वेबसाइट से जुड़ा रहने से आसानी होगी ।
और यदि कोई व्यक्ति इस कार्ड के जरिये टिकट बुक करवाता है और टिकट लेने के बाद किसी कारणवस से जब वह टिकट कैन्सिल करवाएगा तो सारा पैसा तत्काल कार्ड प्रयोग कर रहे यात्री के वॉलेट में रिफंड हो जाएगा । यह एक वर्चुअल कार्ड है । इस कार्ड को रखने वाले यात्री बिना किसी शुल्क के लक्ज़री वेटिंग रूम में अपना समय व्यतीत कर सकेंगे और रेलवे इस कार्ड के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए अन्य योजनाओं को लाने पर भी विचार कर रहा है ।
यह कार्ड खास कर उन लोगो के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जो अक्सर ही ट्रेन से सफर करते रहते है उनके लिए टिकट लेने में काफी आसानी हो जाएगी और आने वाले समय मे रेलवे के इस ई मुद्रा कार्ड से और भी बहुत सारी सुविधाएं जुड़ने की उम्मीद है । एक आंकड़े के अनुसार अब तक करीब दस हजार ई मुद्रा कार्ड जारी हो चुके है और इस कार्ड का सबसे ज्यादा प्रयोग अब तक रेल टिकट को खरीदने में ही हुआ है और करीब पचास हजार से ज्यादा लोगो ने इसके एप्प को डाऊनलोड किया है ।