अमेरिका में 24 घंटे में फिर से गोलीबारी
अमेरिका में 24 घंटे के अंदर 2 दो बार गोलीबारी की घटना हुई । दूसरी बार गोलाबारी की घटना ओहियो में हुई जिसमें 9 लोगों की मौत होने और 16 लोगों के घायल होने की खबर है ।
टेक्सास के मोल में हुए घटना के प्रत्यक्षदर्शी वनीसा के अनुसार जब गोलाबारी सुरु हुई उस समय वो मॉल के पार्किंग एरिया में थी जब वो पीछे मुड़ी तो देखा एक महिला शॉपिग का सामान ले कर उसकी कार के तरफ आ रही थी और तभी उसे अचानक से गोली लग जाती है और वो गिर पड़ती है । हमलावर लगातर गोलियां बरसा रहे थे ।
एक अन्य महिला ने बताया कि हमलावर कानो को ढका हुआ था जैसे हेडफोन पहन रखा हो और काली टी शर्ट पहने हुए था, उसके पास रायफल थी और वो बिना किसी खास निशाने के लगातर गोलियों की बौछार कर रहा था उसी दौरान एक व्यक्ति को गोली लग जाती है और वो वही गिर जाता है । हालांकि पुलिस ने तीन लोगों को इस घटना को अंजाम दे ने के लिए गिरफ्तार किया है ।