आज के ही दिन शार्प शूटर ने गुलशन कुमार को मारा था

ADVERTISEMENT

कैसेट किंग बनने वाले गुलशन कुमार की 12 अगस्त 1997 को शार्प शूटर द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गई थी गुलशन कुमार कभी जूस की दुकान चलाया करते थे लेकिन संगीत से उन्हें लगाव था इसलिए वो दिल्ली से मुम्बई आ गए जहां पर वे ओरिजनल गानो को अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर कम दामों में बेचा करते थे गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1956 में दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में हुआ था गुलशन कुमार को बालीबुड के साथ आम जनता भी आज तक भूल नही आ रही गुलशन कुमार ने देश मे कैसेट का साम्राज्य स्थापित किया था गुलशन कुमार टी सीरीज के संस्थापक थे

गुलशन कुमार की मृत्यु बहुत ही दर्दनाक हुई थी गुलशन कुमार को गोलियों से भून कर बेरहमी में हत्या कर दी थी जब वे मंदिर में पूजा करके वापस आ रहे थे तो मंदिर की सीढ़ियों पर ही उन्हें अबु सलेम के शार्प शूटर द्वारा गोली मारी गई थी गुलशन कुमार को कुल 16 एक के बाद एक गलियां मारी गई थी जिसमे एक गोली उनके गर्दन और बाकी उनके पीठ पर लगी थी गुलशन कुमार को कैसेट किंग भी कहा जाता है गुलशन कुमार को कामयाबी तो मिली लेकिन उनके दुश्मन भी बनते गए कहा जाता है अपनी मृत्यु वाले दिन वो एक प्रोड्यूसर से सुबह बात करके बताये थे कि वो एक सिंगर से मिलने जायेगे उसके बाद एक मित्र से मिल कर मंदिर जायेगे उसके बाद उनसे मिलेगे लेकिन मंदिर से लौटते समय उनकी गोली मार कर हत्या कर दी गई थी

ADVERTISEMENT

एस हुसैन जैदी ने अपनी किताब माई नेम इज अबु सलेम में बताया कि अबु सलेम ने गुलशन कुमार से 10 करोड़ रुपये की माँग की थी और गुलशन कुमार ने ये कह कर मना कर दिया था कि इतने पैसे से वो वैष्णव देवी में भंडार करवा देंगे तो अबु सलेम ने मुंबई के जितेश्वर मंदिर के बाहर अपने शार्प शूटर से इनकी हत्या करवा दी गुलशन कुमार की अचानक मृत्यु से इनका परिवार बिखर गया था और पूरी जिम्मेदारी इनके बेटे भूषण कुमार पर आ गई और भूषण कुमार ने अपने पिता के टी सीरीज के कारोबार को संभाला और आज टी सीरीज भारत की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी है

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *