आज ही जन्मे थे टाटा कंपनी को बुलंदियों पर पहुँचाने वाले जेआरडीटाटा
मशहूर उद्योगपति जेआरडी टाटा का जन्म आज के ही दिन फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुआ था । जेआरडी टाटा का पूरा नाम जहांगीर रतन जी दादाभाई टाटा था ।
टाटा ग्रुप के विकास में जेआरडी टाटा का महत्वपूर्ण योगदान था । टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी और एयर इंडिया की स्थापना जेआरडी टाटा ने ही की थी ।
जेआरडी टाटा भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्हें पायलट का लाइसेंस मिला था । भारत सरकार ने जेआरडी टाटा को 1955 पद्म विभूषण और 1992 भारत रत्न से सम्मानित किया था ।
जेआरडी टाटा की मृत्यु स्विट्जरलैंड के जेनेवा में 29 नवंबर 1993 को हुई । जेआरडी टाटा का योगदान जमशेद शहर और पूरे देश में है । जेआरडी टाटा लोगों की परेशानीयों को बेहतर ढंग से समझते थे और उन्हें दूर करने की भी कोशिश करते थे ।
जेआरडी टाटा का मानना था कि टाटा को वह काम करना चाहिए जिससे देश लाभ हो ना कि सिर्फ कंपनी का लाभ अधिक हो । उनका मानना था कि टाटा द्वारा ऐसे उत्पादों का उत्पादन करना चाहिए जिसकी आवश्यकता भारत को अधिक है ।
जेआरडी टाटा सामाजिक कल्याण क्षेत्र मे भी बहुत योगदान दिया है । उन दिनों जब जेआरडी टाटा जमशेदपुर में काम करने का प्रशिक्षण ले रहे थे उन्ही दिनों उनके पिता आरडी टाटा की स्वीटजरलैंड में मृत्यु हो गई और वह अंतिम समय में वहां नहीं पहुंच पाए थे ।
उन दिनों टाटा कंपनी पर काफी कर्ज था और उन्हें अपने चार भाई–बहनों की भी देखभाल भी करनी थी । जेआरडी टाटा जोखिम उठाने से कभी पीछे नहीं हटते थे जब कंपनी कर्ज में डूबी थी तो उन्होंने सिर्फ ₹750 प्रति माह वेतन लेना स्वीकार किया था । जेआरडी टाटा का कहना था कि एक विमान चालक को वह घुड़सवार सवार की तरह तुरंत निर्णय लेने की क्षमता होनी चाहिए ।
जेआरडी टाटा अपने आदर्श और उसूलों के लिए जाने जाते थे । ऐसा माना जाता था कि उन्होंने कभी कोई भी नियम नहीं तोड़ा था उनके पास अपना खुद का एयरलाइंस होने के बाद भी जब कभी उन्हें हवाई जहाज से यात्रा करनी पड़ती थी तो वह एक सामान्य नागरिक की तरह ही लाइन में खड़े होकर सारी औपचारिकताएं पूरी करते थे ।
टाटा समूह जेआरडी के नेतृत्व में 8 घंटे का कार्य दिवस, चिकित्सा सहायता, भविष्य निधि योजना और काम पर दुर्घटना मुआवजा योजना जैसी कई समाज कल्याण की योजनाओं को देश में पहली लागू किया था । उनके द्वारा संस्थापित संस्थान निरंतर देश की सेवा में लगे हुए है ।