उतरप्रदेश के मुहम्मद शमीम को मिला 1 अरब से भी जयादा का बिजली का बिल

ADVERTISEMENT

उत्तरप्रदेस बिजली बिभाग ने हापुड़ स्तिथ चामरि गांव निवासी  मुहम्मद शमीम को १.२८ अरब रूपये का बिजली का बिल भेजा है.

शमीम का कहना है की लगता है बिजली बिभाग ने सारे जिले का बिल मुझे ही भेज दिया है . उन्होंने कहा की मेरे घर का बिल लगभग ७०० से ८०० रूपये का आता है. मैं सिर्फ घर में एक पंखा और एक बल्ब उपयोग करता हूँ.

ADVERTISEMENT

अब पीड़ित उपभोगता बिल ठीक कराने बिजली बिभाग का चक्कर लगा रहा है लेकिन अभी तक उनके समस्या का समाधान नहीं हो पाया है.

बिजली बिभाग के कर्मचारीयो  से पर्याप्त सहयोग नहीं मिलपरहा है. उन्होने ने कहा कोई भी हमारा  शिकायत नहीं सुन रहा है इसके उलट कर्मचारियों ने कहा बिल का भुगतान करो वर्ना घर का बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा .

जब इस बिषय में बिजली बिभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से पूछा गया तो बोले हमें इस सन्दर्भ को कोई जानकारी नहीं है ऐसे में हम कोई भी टिप्पनी नहीं कर सकते. यह तकनिकी खामी का मामला लगता है जिसे सुधर लिया जायेगा. बिगत में भी इस तरह की गलतीया  विभिन राज्यों के बिजली बिभागो के द्वारा होता रहा है .

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *