उद्योगपति वीजी सिद्धार्थ ने कर्ज के बोझ की वजह से की आत्महत्या
उद्योगपति वीजी सिद्धार्थ का आज शव बरामद हुआ है । वीजी सिद्धार्थ कॉफी कैफे डे के संस्थापक थे और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा के दामाद थे । ज्ञात हो कि सिद्धार्थ पिछले 2 दिनों से गायब थे और आखिरी बार उन्हें नेत्रावती नदी के पुल के पास देखा गया था । उनका शव मंगलुरू में नेत्रवती नदी के नजदीक होइगे बाजार में पाया गया है । ज्ञात हो कि 27 जुलाई कोे वीजी सिद्धार्थ का एक पत्र सामने आया था जिसमें उन्होंने कंपनी को हो रहे भारी नुकसान और कर्ज के बारे में बताया था जिस वजह से वे काफी परेशान थे और उन्होंने यह भी बताया था कि उन्हें आयकर विभाग के पूर्व डीजे से दबाव मिल रहा है । यह पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया है । कहा जाता है कि सिद्धार्थ आयकर विभाग के टॉर्चर से परेशान थे और कंपनी को हो रहे भारी नुकसान और कर्ज के दबाव के चलते ऐसा कदम उठाया ।
वह कर्ज से मुक्त होने के लिए अपनी दो तीन संपत्तियों को बेचना चाहते थे जिससे कर्ज के बोझ को उतारा ज सके । सिद्धार्थ सोमवार से लापता थे । वीजी सिद्धार्थ उस समय चर्चा में आए जब उन्होंने अपनी आईटी कंपनी माइंडट्री को इंजीनियरिंग के क्षेत्र की बड़ी कंपनी लार्सन एंड टूब्रो को बेच दिया और ऐसा भी समाचार मिल रहा है कि कोका कोला कंपनी के साथ भी उनकी बातचीत चल रही थी वे अपनी कंपनी कैफे कॉफी डे को बेचना चाहते थे । सिद्धार्थ पर तीन हजार करोड़ रुपए से अधिक रुपए का कर्ज था । वीजे सिद्धार्थ अपने आप को एक असफल उद्यमी मानते थे इस बात का जिक्र उन्होंने अपने पत्र में किया था । वीजी सिद्धार्थ वित्तीय दिक्कतों को लेकर काफी दबाव में थे और इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या जैसा कदम उठाया । मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्वीट के जरिए कहा कि वे वीजी सिद्धार्थ को नहीं जानते हैं लेकिन किसी भी उद्योगपति को उद्योग में असफलता की वजह से ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए उद्योग में असफल होने से आत्महत्या जैसा कदम कभी नही उठाना चाहिए ।
गौरतलब है कि वीजी सिद्धार्थ ने कैफे कॉफी डे की स्थापना 1996 में की थी , क्योंकि उस समय दुनिया भर में कॉफी कल्चर तेजी से बढ़ रहा था जिससे वे बहुत प्रभावित हुए थे । आज के समय में कॉफी कैफे दे के 1750 आउटलेट्स है जो भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, कराची, दुबई और चेक रिपब्लिक देश में स्थित है जिसके जरिए पाँच हजार से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है ।कैफे कॉफी डे कंपनी अपने कॉफी में सिर्फ अपने प्लांट के काफी बीजों का इस्तेमाल करती है जिससे क्वालिटी बनाए रखने और लागत को कम करने में मदद मिलती है ।कंपनी अपनी कॉफी शॉप में कॉफी के अलावा अमूल जैसे बड़े ब्रांड के प्रोडक्ट को भी रखती है ।