ओएफइटी बैक्टीरियल डिवाइस की खोज

ADVERTISEMENT

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी ) गुवाहाटी के वैज्ञानिकों ने ऑर्गेनिक फील्ड इफेक्ट ट्रांसिस्टर ओएफइटी आधारित एक अनोखे बैक्टीरियल डिवाइस खोज निकाला है जिसके माध्यम से बैक्टीरिया की पहचान आसानी से हो सकेगी आईआईटी गुवाहाटी की प्रोफेसर परमेश्वर के अय्यर के अनुसार इस समय चिकित्सा प्रक्रिया समय लेने वाली हैं और कई बार उनके वांछित परिणाम नहीं मिल पाते हैं ऐसे में इस नई तकनीक से पारंपरिक जांच की तरीकों की तुलना में काफी जल्दी हानिकारक बैक्टीरिया का पता लगाकर उनका उपचार किया जा सकता है

उन्होंने यह भी कहा कि पारंपरिक जांच के तरीके महंगे होते हैं और  उसका इस्तेमाल करने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की जरूरत होती है उनके अनुसार इस नई तकनीक से ब्लड शुगर और गर्भावस्था का की जांच आसानी से एक छोटी सी किट के माध्यम से की जा सकती है जिसे हाँथो से पकड़ा जा सकता है उन्होंने बताया कि आईआईटी के शोधकर्ताओं ने एक पोर्टेबल बैक्टीरिया  डिटेक्शन किट तैयार की है  जो सेंसर की सहायता से कोशिकाओं में बैक्टीरिया का पता लगा सकता है इस डिवाइस की मदद से शरीर के किसी भी भाग में बैक्टीरिया इन्फेक्शन का पता आसानी से लगाया जा सकेगा यह डिवाइस बैक्टीरिया के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों के बीच अंतर आसानी से कर लेती है

ADVERTISEMENT

बैक्टीरिया एक सूक्ष्मजीव होते हैं जिन्हें आंखों से नहीं देखा जा सकता इनको माइक्रोस्कोप की सहायता से देखा जा सकता है बहुत सारे ऐसे बैक्टीरिया होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी होते हैं लेकिन कुछ बैक्टीरिया ऐसे भी होते हैं जो घातक बीमारियों को जन्म देते हैं बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया में एंडोटॉक्सिन और एक्सोटॉक्सिन नामक विषैला तत्व पाया जाता है मोनिंजायटिस बैक्टीरिया  हमारे ब्रेन और रीढ़ की हड्डी को ढकने वाली एक परत मोनिनजेटिस होती है जिसमें सूजन ला देती है और समय रहते इसका इलाज ना हो तो इससे ब्रेन डैमेज और मृत्यु का खतरा रहता है इस डिवाइस की मदद से खतरनाक बैक्टीरिया की जांच आसानी से की जा सकेगी और बैक्टीरियल इनफेक्शन का आसानी से पता लगा कर समय पर उनका इलाज किया जा सकेगा

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *