काजोल ने बहन तनीषा के साथ मनाया रक्षाबंधन
फ़िल्म अभिनेत्री काजोल ने अपनी बहन तनीषा के साथ मनाया रक्षाबंधन और इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाइयाँ भी दी । काजोल ने अपनी बहन तनीषा को बेहतरीन पोस्ट के जरिये रक्षाबंधन की बधाई दी । काजोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के कहा कि ‘कौन कहता है कि रक्षा करना सिर्फ मर्दो का काम है और यह एक तरफा ही हो सकता है मैं इस रक्षाबंधन पर बहन के तौर पर अपनी बहन तनीषा की प्रति सुरक्षा का प्रण लेती हूं , सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं” ।
काजोल के इस प्यार के एहसास भरे खूबसूरत पोस्ट के बाद उनकी बहन तनीषा मुखर्जी ने लिखा कि ‘मैं तुमसे यही अपेक्षा करती हूं बहन लव यू’ । काजोल फ़िल्म अभिनेता अजय देवगन की पत्नी होने होने के साथ साथ वो एक सामाजिक कार्यकर्ता है और बहुत सारे सामाजिक कार्यो में अक्सर देखने को मिल जाती हैं । काजोल एक मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री है और बालीबुड में कई सारी फिल्मो में काम किया है और सुपरहिट फिल्में दी है । अभी हाल में ही काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में था जिसमें काजोल में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया था और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया था कि पेड़ लगाना कितना जरूरी है ।
काजोल ने वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि ‘मात्र 21.54 फीसदी पेड़ो के साथ यह सम्भव नही है कि 1.37 बिलियन लोग स्वस्थ वातावरण शेयर कर सके । एक इंसान अपने पूरे जीवन भर में कुल 7 पेड़ो के बराबर छोड़ी गई ऑक्सिजन के बराबर सांस लेता है इस लिए मै सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि इसमें मदद करे’ ।
रक्षाबंधन पर महानायक अभिताभ बच्चन में अपने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन और अपनी बेटी स्वेता बच्चन नंदा की फ़ोटो शेयर करे के रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी ।