काजोल ने बहन तनीषा के साथ मनाया रक्षाबंधन

ADVERTISEMENT

फ़िल्म अभिनेत्री काजोल ने अपनी बहन तनीषा के साथ मनाया रक्षाबंधन और इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाइयाँ भी दी काजोल ने अपनी बहन तनीषा को बेहतरीन पोस्ट के जरिये रक्षाबंधन की बधाई दी काजोल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के कहा किकौन कहता है कि रक्षा करना सिर्फ मर्दो का काम है और यह एक तरफा ही हो सकता है मैं इस रक्षाबंधन पर बहन के तौर पर अपनी बहन तनीषा की प्रति सुरक्षा का प्रण लेती हूं , सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

काजोल के इस प्यार के एहसास भरे खूबसूरत पोस्ट के बाद उनकी बहन तनीषा मुखर्जी ने लिखा किमैं तुमसे यही अपेक्षा करती हूं बहन लव यू काजोल फ़िल्म अभिनेता अजय देवगन की पत्नी होने होने के साथ साथ वो एक सामाजिक कार्यकर्ता है और बहुत सारे सामाजिक कार्यो में अक्सर देखने को मिल जाती हैं काजोल एक मशहूर फ़िल्म अभिनेत्री है और बालीबुड में  कई सारी फिल्मो में काम किया है और सुपरहिट फिल्में दी है अभी हाल में ही काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में था जिसमें काजोल में पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए एक वृक्षारोपण कार्यक्रम में भाग लिया था और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए बताया था कि पेड़ लगाना कितना जरूरी है

ADVERTISEMENT

काजोल ने वीडियो शेयर करते हुए कहा था किमात्र 21.54 फीसदी पेड़ो के साथ यह सम्भव नही है कि 1.37 बिलियन लोग स्वस्थ वातावरण शेयर कर सके एक इंसान अपने पूरे जीवन भर में  कुल 7 पेड़ो के बराबर छोड़ी गई ऑक्सिजन के बराबर सांस लेता है इस लिए मै सभी लोगों से अनुरोध करती हूं कि इसमें मदद करे

रक्षाबंधन पर महानायक अभिताभ बच्चन में अपने सोशल मीडिया पर अपने बेटे अभिषेक बच्चन और अपनी बेटी स्वेता बच्चन नंदा की फ़ोटो शेयर करे के रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *