क्या गंजे लोग अमीर होने के साथ बुद्धिमान होते हैं ?
अक्सर हम सुनते है कि जिन लोग के बाल जल्दी झड़ जाते है वो अमीर यानी पैसे वाले होते हैं । अब एक स्टडी ने दावा किया है कि गंजे लोग काफी बुद्धिमान, आकर्षक और मानसिक रूप से काफी मजबूत होते हैं । अगर यकीन इस बात पर न हो तो कई सारे जीते जागते उदाहरण भी आप देख सकते है । दुनिया के सबसे अमीर आदमी जेफ बेजोस को तो सभी जानते और पहचानते हैं जेफ बेजोस भी गंजे हैं । हॉलीवुड के एक्टर जेसन स्टेथम को भी सब पहचानते है वो भी गंजे है ।
जेफ बेजोस और जेसन स्टेथम दोनो ही गंजे है लेकिन दोनों ही बेहद आकर्षक दिखते है । जेफ बेजोस अमेज़ॉन के संस्थापक है तो जेसम स्टेथम एक कामयाब हॉलीबुड एक्टर , दोनो ही अपने क्षेत्र में शिखर पर है । अब यदि आप गंजे है तो आप को शर्माने की कोई जरूरत नही, सिर पर बाल नही है तो भी आप का आकर्षण कम नही होगा क्योंकि इस स्टडी के मुताबिक गंजे लोग आकर्षक होते हैं । पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी द्वारा किये गए अध्ययन से निष्कर्ष निकला है कि गंजे लोग सफल और डोमिनेंट होते है और ऐसे लोग बहुत मजबूत भी होते है और जो भी क्षेत्र चुनते हैं उसमें कामयाबी हासिल करते हैं ।
एक अध्ययन यूनिवर्सिटी ऑफ सारलैंड में भी हुआ जो यह कहती है कि गंजे लोग ज्यादा बद्धिमान होते है और काफी तेज होते है । आप अपने आस पास देखेगे तो ऐसे कोई उदाहरण मिल जायेंगे जो गंजे होने के साथ काफी कामयाब, बुद्धिमान और आकर्षक हैं । इसलिए जो गंजे हो सर में बाल न हो तो उनका मजाक न बनाये । यदि आप गंजे है तो निराश होने की कोई जरूरत नही है आप को खुश होना चाहिए क्योंकि गंजे लोग यानी जिनके सर में बाल नही है वो लोग उन लोगो की तुलना में ज्यादा आकर्षक होते है जिनके सर में बाल है और ज्यादा हो सकता है गंजे हो तो आप ज्यादा बुद्धिमान भी हो और कामयाबी अपने कैरियर में हासिल कर ले ।