क्या सोनम कपूर प्रेग्नेंट है ..!!!

ADVERTISEMENT

पिछले एक साल के अंदर जिन अभिनेत्रियो ने शादी की है उनको ले कर अक्सर ही सोशल मीडिया पर उनके प्रेग्नेंट होने खबरे उड़ती रहती है । अभी कुछ ही दिनों पहले अफवाह थी कि अभिनेत्री अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट है  जिस पर उन्होंने सफाई दी थी और कहा था कि किसी के ढीले कपड़े पहने का यह मतलब नही की वह प्रेग्नेंट है यह फैशन भी हो सकता है । इसके अलावा प्रियंका चोपडा और दीपिका पादुकोण के प्रेग्नेंसी की खबर उड़ी थी । अब अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर जिन्होंने अपने ब्वॉयफ़्रेंड आनंद अहूजा से अभी हाल में ही शादी की है, मीडिया ने उन्हें प्रेंग्नेंट बताया ।

दरअसल फ़िल्म अभिनेत्री सोनम कपूर का वजन 10 किलो बढ़ गया है । इसलिए मीडिया में इस बात के कयास लगाए जाने लगे कि वो प्रेग्नेंट है । मीडिया द्वारा जब सोनम से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ‘यह बात सच है कि अपने यहाँ शादी के तुरंत बाद बच्चे की बात की जाती है । इसके अलावा यह बात भी सही है कि फ़िल्म द जोया फैक्टर के लिए मैंने अपना 10 किलो वजन बढ़ाया है । इसके चलते मैं थोड़ा मोटी हो गई हूं । इसे आप अच्छी बात माने या बुरी बात माने लेकिन अभी मैं प्रेग्नेंट नही हूँ । इसके अलावा अच्छी बात यह है कि मैंने अपना वजन 6 किलो कम कर लिया है । सोनम कपूर आज कल अपनी आने वाली फिल्म द जोया फैक्टर के प्रोमोशन में बिजी है यह फ़िल्म 20 सितंबर को रिलीज होने वाली है ।

ADVERTISEMENT

सोनम की आने वाली फिल्म द जोया फैक्टर कॉमेडी रोमांस और इमोशन से भरपूर फ़िल्म है और यह अनुजा चौधरी के उपन्यास पर आधारित है । इस फ़िल्म में जोया का किरदार सोनम कपूर ने निभाया है । इस फिल्म मे जोया को भारतीय क्रिकेट के लिए लकी बताया गया है । यह फ़िल्म लकी अनलकी पर आधारित है । इस फ़िल्म में सोनम के ऑपोजिट सलमान दुतलानी है । 1983 में  हुए क्रिकेट विश्व कप में मिली भारत की जीत के लिए जोया को लकी कहा गया है क्योंकि वह उसी साल पैदा हुई थी । भारतीय क्रिकेट टीम के लिए सोनम यानी जोया को लकी दिखाया जाता है लेकिन असल जिंदगी में जोया को काफी अनलकी दिखाया गया है । सोनम कपूर के फैंस को उनकी इस फ़िल्म का बेसबरी से इंतजार है ।

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *