जम्मू कश्मीर में अलगाववादी पार्टियों का इतिहास
जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया गया है । जिसे एक ऐतिहासिक फैसला कहा जा रहा है । जम्मू कश्मीर के साथ अक्सर सुनने में आता रहा है अलगाववादी पार्टियाँ या फिर हुर्रियत नेता के बारे में या हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के बारे में । दरअसल हुर्रियत कान्फ्रेंस ऐसा संगठन है जो जम्मू कश्मीर में अलगाववादी विचारधारा को प्रोत्साहित करता है । बात 1987 की है जब कांग्रेस ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करके जम्मू कश्मीर में चुनाव लड़ने का फैसला किया था । इस बात का घाटी में बहुत विरोध हुआ था लेकिन इस चुनाव में फारूख अब्दुल्ला की पार्टी ने भारी बहुमत से जीत हासिल कर अपनी सरकार बनाई थी ।
इनके विरोध में मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट को केवल 4 सीटें ही मिली थी और ऐसा माना जाता है कि इसी के विरोध में 1993 में ऑल पार्टी हुर्रियत कांफ्रेंस की नीव रखी गई थी, जिसका काम घाटी में अलगाववादी आंदोलनों को गति प्रदान करना था । यह कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ छोटी–छोटी पार्टियों का महागठबंधन था इनका पाकिस्तान को लेकर काफी नरम रवैया रहा और ये पाकिस्तान से अपनी नज़दीकियां अक्सर दिखाते रहे हैं । 1990 के दशक में यह पार्टी चुनाव लड़ कर एक राजनैतिक चेहरा भी बनाने की कोशिश की थी जिसे वहां की आवाम ने नकार दिया ।
अक्सर हुरिर्यत कॉन्फ्रेंस पर विदेशों से पैसा लेकर घाटी में अलगाववादी विचारधारा और आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगता रहा है और इस पार्टी के नेताओं पर अक्सर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप भी लगा है और तो और कई मौकों पर इनका संबंध घाटी में आतंकवाद से भी देखने को मिला है । हुर्रियत कांफ्रेंस के नेताओं में एकमत नहीं है । इस पार्टी में शामिल कुछ नेता कश्मीर को भारत से अलग करके एक अलग देश बनाना चाहते हैं तो कुछ नेता ऐसे हैं जो कश्मीर को पाकिस्तान में शामिल करना चाहते हैं ।
इस पार्टी के नेताओं का कहना है कि यह भारत पाकिस्तान और जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ मिलकर एक वैकल्पिक हल निकालना चाहते हैं । इनका कहना है कि ये एक सामाजिक धार्मिक और राजनैतिक संगठन है जो जम्मू कश्मीर के लोगों के बीच रहकर संयुक्त राष्ट्र संघ के मुताबिक शांतिपूर्वक संघर्ष को बढ़ावा देने का काम करेंगे और यहां के लोगों को आज़ादी दिलाएंगे । इस तरह देखे तो हुर्रियत कांफ्रेंस का इतिहास बहुत पुराना नही है ।