जानते हैं क्यों पुरुषों में गंजेपन की समस्या पाई जाती है
सिर में बाल न होना किसी को भी अच्छा नहीं लगता । लेकिन आज के समय में पुरुषों में गंजेपन की समस्या तेजी से बढ़ रही है । एक उम्र के बाद पुरूष गंजे होने लग जाते हैं । गंजेपन की समस्या को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के नुक्से अपनाते हैं ।
लेकिन इसके बावजूद कोई विशेष लाभ नहीं मिलता है । लोग अक्सर गंजेपन के लिए दोष खुद को देने लगते हैं । लेकिन यह सोचने वाली बात है कि गंजेपन का असली कारण क्या है ? कोई नहीं सोचता कि आखिर गंजेपन की समस्या क्यो होती है । चलिए हम बताते हैं – पुरुषों में गंजेपन की समस्या आम क्यों बन गई है ।
एक शोध में सामने आया है कि पुरुषों में गंजेपन की समस्या अधिक पाई जाती है । महिलाओं की तुलना में पुरुषों में गंजेपन का प्रतिशत अधिक देखने को मिलता है । पुरुषों में गंजेपन को समस्या को एंड्रोजेनिक एलोपेसिया या पैटर्न बोल्डनेस के नाम से भी जाना जाता है ।
जब पुरुषों के सर से बाल झड़ने लगते है या फिर सिर के उपाए हिस्से से झड़ने लगते है तो उस स्थिति को ही पैटर्न बोल्डनेस कहा जाता है । ज्यादातर पुरुषों के शरीर में पाया जाने वाला सेक्स हार्मोन डी हाइड्रो टेस्टोस्टरॉन की वजह से गंजेपन की समस्या होती है ।
एक शोध में यह सामने आया है कि युवा अवस्था मे पुरुषों के मांसपेशियों और सिर के ऊतकों में खिंचाव होने लग जाता है जिसकी वजह से डी लड़को के शरीर से डी हाइड्रो टेस्टोस्टेरोन अधिक मात्रा में उत्पन्न होता है । गंजेपन की समस्या अनुवांशिक कारणों से भी होता है ।
हाइड्रो टेस्ट स्टोरी मात्रक शरीर में अधिक होने लगती है तब एंड्रोजन हार्मोन असंतुलित हो जाता है और इसकी वजह से एस्ट्रोजन रिसेप्टर हेयर फॉलिकल्स शरीर में पाया जाता है जो कि हमारे बालों को स्वस्थ रखने के लिए शरीर में आवश्यक पोषक तत्व को अवशोषित करता है । एंड्राइड ज्यादा उत्पन्न होने लगता है और जिसकी वजह से शरीर से जरूरी पोषक तत्व नहीं मिल पाता ।
यही वजह है कि एक उम्र बाद बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं । पुरुषों में यह हार्मोन सारी उम्र बनाता रहता है और यही वजह है कि पुरुष जल्दी गंजेपन के शिकार हो जाते हैं । क्योंकि पुरुषों में पाए जाने वाला हार्मोन गंजेपन की वजह है । हालांकि कई सारे पुरुष ऐसे होते हैं जो गंजेपन का शिकार नहीं होते ।
जो लोग गंजेपन का शिकार नहीं होते हैं उन लोगों में एस्ट्रोजन रिसेप्टर्स हार्मोन कम मात्रा में पाया जाता हूं और कम अवशोषित होता है और इसलिए उनके सिर में बाल होते हैं और वह गंजे नहीं होते हैं ।