जॉन अब्राहम आखिर क्यों कर रहर देशभक्ति टाइप की फिल्में ये है वजह

ADVERTISEMENT

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम को पिछले कुछ समय से देश भक्ति फिल्मों में देखा जा रहा है चाहे वो फिर परमाणु हो, सत्यमेव जयते हो या फिर अब बटाला हाउस । इन फिल्मों में जॉन अब्राहम को हम देश भक्त हीरो के किरदार निभाते देखे । एक इंटरव्यू के दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या वह हिंदी सिनेमा के नये भारत कुमार बनाने जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि नहीं ऐसा कोई इरादा नहीं है मैंने ऐसे किसी भी नहीं है । मैंने ऐसी कहानियां चुनी जो आज की पीढ़ी को बताना जरूरी है और मैं इन कहानियों को कहने की कोशिश आगे भी करता रहूंगा ।

जॉन अब्राहम का कहना है कि हमारी पीढ़ी किताबें पढ़ रही है, अखबार हम और आप पढ़ रहे हैं लेकिन हमारी नई पीढ़ी इन सब से नाता तोड़ रही है इसलिए जरूरत है हिंदुस्तान की कहानी को हिंदुस्तान के दर्शकों तक पहुंचाने की । नई पीढ़ी के युवा हर तरफ दिलचस्प कहानियां खोज रहे हैं, हॉलीबुड सिनेमा देख रहे हैं, इनको वापस हिंदी सिनेमा तक लाने का एक ही जरिया है । हमारे और आपके बीच की ऐसी अनसुनी कहानियां जो दिलचस्प हो मनोरंजक और अपनेपन की भावना को जगाती है उनको पर्दे पर लाना ।

ADVERTISEMENT

जब जॉन अब्राहम से पूछा गया कि वे कहानियां कैसे चुनते हैं और उन तक कैसे पहुँचते हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि उनका कहानियों को चुनने का बस एक ही तरीका है कहानी सीधे मेरे दिमाग को जब झकझोरती है तो मैं समझ जाता हूं कि यह सही कहानी है , जैसे मैं कहीं भी रहूं दुनिया के किसी भी कोने में मैं तिरंगा लहराता देखता हूं तो मेरे रोए खड़े हो जाते हैं । जॉन अब्राहम का कहना है कि वे दर्शकों को पुल्कित प्रफुल्लित और प्रभावित करने वाली कहानिया बताना चाहते है । ऐसी कहानी तक पहुंच के लिए उन्होंने बताया कि वह लेखकों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं । उन्होंने अभी अभी दिल्ली में एक न्यूज़ चैनल में मुझे एक कहानी सुनने को मिली और हम इस पर काम कर रहे हैं ।

जॉन अब्राहम ने आगे बताया कि वे लोग कहानी तय कर चुके हैं यह कहानी 1911 में हुए एक ऐसे फुटबॉल मैच की कहानी है जिससे देश की राजधानी कोलकाता से बदलकर दिल्ली हो गई । यह ब्राम्हणों की एक फुटबॉल टीम की कहानी है जो अपने धर्म के चलते जूते नहीं पहन सकते, और इन ब्राम्हण फुटबॉल खेलने वालों को परेशान करने के लिए अंग्रेजों ने पूरे मैदान में कंकड़ बिछा दिए थे । तो इस तरह से जॉन अब्राहम अपनी फिल्मों की कहानियां सुननी है तो आने वाले समय में इस कहानी पर हमें एक दिलचस्प फिल्म देखने को मिलेगी जिसका लगभग हर युवा इंतजार करता होगा खास करके ले जाना हम के बहुत बड़े फैन है ।

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *