डाबर का निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर छिन्दवाड़ा में दिनांक 26 सितम्बर 2021
छिंदवाड़ा – डाबर इंडिया लिमिटेड द्वारा मैत्री महिला मंडल, छिन्दवाड़ा के विशेष सहयोग से आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के माध्यम से जटिल रोगों के इलाज हेतु एक निशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर का आयोजन निधिश्री क्लीनिक- प्रोफेसर कॉलोनी आदिवासी संग्रहालय के पास मॉडल रोड, छिन्दवाड़ा में दिनांक 26 सितम्बर 2021, दिन रविवार को प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक किया गया है.
जिसमे स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन डॉक्टर निधि श्री जैन BAMS, M.S. (Ay), IMS-BHU, Varanasi द्वारा महिलाओं में होने वाली विभिन्न जटिल बीमारी जैसे मासिक अनियमितता, ल्यूकोरिया, बाँझपन, ओवरी में गाँठ व बच्चेदानी में गाँठ श्वास सम्बधी रोग (खाँसी, अस्थमा, सॉस फूलना), मधुमेह, उच्च रक्त चाप, गठिया, जोड़ों में दर्द, गाउट, उदर रोग, लिवर सम्बंधी समस्या, माईग्रेन, त्वचा सम्बन्धी रोग, मूत्र विकार, कब्ज इत्यादि का आयुर्वेद पद्धति के माध्यम से निशुल्क इलाज किया जायेगा !
शिविर में पैथकाईन्ड लेब, बेकरी बर्ल्ड के बाजू में, परासिया रोड, छिन्दवाड़ा (म.प्र.) द्वारा शुगर कोलेस्ट्रॉल थाइराइड की फ्री जाँच की जावेगी तथा रजिस्ट्रेशन शुल्क- 10/- सिर्फ जाँच का होगा उक्त संबंध जानकारी के लिए इन नंबर में संपर्क किया जा सकता है!
मो.- 9794543985, 8871769300