तैमूर बड़े होकर बनेंगे क्रिकेटर
तैमूर अली खान अक्सर ही चर्चा में।बने रहते है । एक तरफ जहाँ बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार के बच्चे बड़े होकर एक्टर बनाना चाहते हैं और इसके लिए उनके स्टार मम्मी पापा अपने बच्चों के डेब्यू के लिए खासी मेहनत करते हैं वही आने वाले समय मे शायद ऐसा न हो । करीना कपूर और सैफ अली खान के बेटे तैमूर बड़े होकर क्रिकेटर बनेंगे ऐसा उनकी मां करीना कपूर का कहना है ।
करीना कपूर एक रियलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 में जज की भूमिका निभा रही है और अभी हाल में ही इस शो में कपिल देव बतौर मेहमान सो में शिरकत किये थे दरासल कपिल देव पर “83” नामक एक फिल्म बन रही है जोकि 1983 में हुए विश्वकप पर आधारित है । इसी के चलते कपिल देव भी इस शो में मेहमान बनकर पहुंचे थे जहां पर करीना कपूर ने कपिल देव से एक छोटे से बैट पर कपिल देव का ऑटोग्राफ भी लिया । करीना कपूर ने बहुत एक्साइटेड होकर बताया कि वह चाहती हैं कि बड़ा होकर उनका बेटा तैमूर एक्टर नहीं बल्कि एक क्रिकेटर बने ।
विश्व कप 2019 के दौरान भी सोशल मीडिया पर इंडिया टीम की टीशर्ट पहने तैमूर की एक फोटो वायरल हुई थी । तैमूर बहुत ही क्यूट है और उनकी फोटो अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है । तैमूर अली खान की पापुलरटी किसी भी सेलिब्रिटी से कम नहीं है । अभी कुछ दिन पहले तैमूर और सोहा अली खान की बेटी इनाया दोनों की पेडों में पानी डालते हुए एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें दोनों बहुत ही क्यूट लग रहे थे । मालूम हो कि तैमूर अली खान के दादा यानी कि सैफ अली खान के पिताजी मंसूर अली खान पटौदी एक क्रिकेटर थे तो हो सकता है आने वाले समय में हम तैमूर को एक क्रिकेटर के तौर पर देखें अब ये तो वक्त बताएगा कि ये छोटे क्यूट नवाब बड़े हो कर क्या बनेंगे ।