नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की
छिंदवाड़ा – श्रीवास्तव कालोनी में श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस की कथा कथा व्यास पंडित विमलेश तिवारी जी के मुखारविंद से संपन्न हुई जिसमे भगवान आनंद कंद श्री कृष्णचंद्र के जन्मोत्सव की कथा श्रवण कराई गई !
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर नंदोत्सव का आनंद लिया ! कथा आयोजक श्री हरि प्रसाद जघेंला एवं उनके परिवार की ओर से श्रीवास्तव कालौनी स्कंदमाता मंदिर के पास चल रही है जिसका समापन 17 दिसंबर को होगा!