नए लुक में नजर आए भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का एक नया लुक सामने आया है । जैसे कि मालूम है धोनी अभी कुछ दिन पहले अपनी मर्जी से सेना की ड्यूटी पर गए थे । महेंद्र सिंह धोनी 15 दिनों तक जम्मू कश्मीर में भारतीय आर्मी को अपनी सेवा दिए और इसके लिए लगभग महीने भर दी ट्रेनिंग लिए थे । सेना की ड्यूटी से वापस आए महेंद्र सिंह धोनी का नया लुक देखने को मिल रहा है ।
धोनी इस समय अपने कुछ कामों में बिजी हैं और साथ में अलग–अलग ब्रांड्स के लिए एडवर्टाइजमेंट सूट कर रहे हैं । इसी बीच धोनी की कुछ फोटोस और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि धोनी एक में लुक में देखे जा रहे हैं । धोनी का यह नया लुक लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है । सोशल मीडिया पर इस नए लुक की फ़ोटो वायरल हो गयी है जिसमे धोनी अपने सिर पर काला बाँदान बांध रखे है । यह फोटो जयपुर की है ।
मालूम हो कि भारतीय सेना द्वारा महेंद्र सिंह धोनी को लेफ्टिनेंट कर्नल की उपाधि प्रदान की गई थी और इसी पद से ही वो सेना में अपनी ड्यूटी देकर वापस लौटे हैं । उम्मीद जताई जा रही है कि महेंद्र सिंह धोनी जल्द ही क्रिकेट के मैदान पर खेलते नजर आएँगे । 15 अगस्त भारतीय स्वतंत्रता दिवस की शाम को धोनी ने लद्दाख में सियाचिन वार मेमोरियल पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी थी और उसके अगले दिन धोनी लेह के बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते देखे गए थे ।
उसके बाद ही वे दिल्ली लौट आए थे और वहां से राँची के लिए निकल गए थे । लेकिन अब धोनी मुंबई और अन्य जगहों पर अपने कुछ व्यावसायिक कामों को निपटा रहे हैं । मालूम हो कि महेंद्र सिंह धोनी विश्व कप खेलने के बाद क्रिकेट से थोड़ा ब्रेक लेकर सेना को अपनी ड्यूटी देने के लिए जम्मू–कश्मीर गए थे और वेस्टइंडीज के दौरे पर जाने के लिए धोनी ने खुद को अनुपलब्ध बताया था । लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि अगले महीने साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले टी 20 सीरीज में धोनी नजर आ सकते हैं । धोनी और क्रिकेट के फैंस धोनी को क्रिकेट के मैदान पर देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है और बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे है ।