परिणिति चोपड़ा सैफ अली खान के साथ जबरिया जोड़ी बनाएंगी
परिणीति चोपड़ा सैफ अली खान के लिए अपनी फीलिंग्स कई बार जाहिर कर चुकी है और एक बार फिर से उन्होंने कपिल शर्मा के शो में इस बात का खुलासा किया है ।
उन्होंने कहा कि मौका मिलने और वो सैफ अली खान के साथ जबरिया जोड़ी बनाना चाहेंगी । दरअसल 2 अगस्त को परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म जबरिया जोड़ी रिलीज होने वाली है । यह एक कॉमेडी एक्शन और रोमांटिक फिल्म है ।
परिणीति की यह फ़िल्म पकड़वा विवाह की थीम पर आधारित है जहां शादी के लिए दूल्हे को किडनैप किया जाता है । अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कपिल शर्मा के शो में शिरकत किया था ।
परिणीति से कपिल द्वारा पूछे जाने पर कि आप किसके साथ जबरिया जोड़ी बनाना चाहेंगी तो परिणीति का जवाब था सैफ अली खान के साथ ।
परिणीति चोपड़ा ने कई बार यह बात जाहिर की है कि वह सैफ अली खान को बहुत अधिक पसंद करती हैं उन्होंने एक बार यह भी बताया था कि वो सैफ अली खान को हमेशा से पसंद करती हैं, वो पहले लेस चिप्स के पैकेट को अपने पास संभाल कर रखती थी क्योंकि उसमें सैफ अली खान की फ़ोटो छपी होती थी।
परिणीति चोपड़ा का कहना है कि करीना कपूर को इस बात की जानकारी है कि वो सैफ अली खान को पसंद करती है और उन्हें इस बात से कोई एतराज भी नहीं है ।
परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म जबरिया जोड़ी पकड़वा विवाह पर आधारित है जो कि बिहार में कहीं कही आज भी प्रचलित है । जबरिया जोड़ी का निर्देशन प्रशांत सिंह कर रहे है ।
इस फ़िल्म का निर्माण बालाजी मोशनपिक्चर्स और कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा हुआ है । इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा अपारशक्ति खुराना और संजय मिश्रा भी है ।
अपारशक्ति खुराना इस फिल्म में परिणीति के दोस्त की भूमिका में दिखाई देंगे, वही संजय मिश्रा को परिणीति के पिता का रोल निभाने का मौका मिला है ।
इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बिहारी ठग के रोल में नजर आएंगे जो लोगों की जबरजस्ती शादियाँ करवाता है । इस फिल्म का एक डायलॉग बहुत चर्चित रहने वाला है “बिहार में तीन तरह की जोड़ियां बनती है बाबू….हिम्मत वालों की अरेंज जोड़ी, किस्मत वालों की लव जोड़ी और दहेज के लालचियो की जबरिया जोड़ी ।