परिणिति चोपड़ा सैफ अली खान के साथ जबरिया जोड़ी बनाएंगी

ADVERTISEMENT

परिणीति चोपड़ा सैफ अली खान के लिए अपनी फीलिंग्स कई बार जाहिर कर चुकी है और एक बार फिर से उन्होंने कपिल शर्मा के शो में इस बात का खुलासा किया है

उन्होंने कहा कि मौका मिलने और वो सैफ अली खान के साथ जबरिया जोड़ी बनाना चाहेंगी दरअसल 2 अगस्त को परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म जबरिया जोड़ी रिलीज होने वाली है यह एक कॉमेडी एक्शन और रोमांटिक फिल्म है

ADVERTISEMENT

परिणीति की यह फ़िल्म पकड़वा विवाह की थीम पर आधारित है जहां शादी के लिए दूल्हे को किडनैप किया जाता है अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कपिल शर्मा के शो में शिरकत किया था

परिणीति से कपिल द्वारा पूछे जाने पर कि आप किसके साथ जबरिया जोड़ी बनाना चाहेंगी तो  परिणीति का जवाब था सैफ अली खान के साथ

परिणीति चोपड़ा ने कई बार यह बात जाहिर की है कि वह सैफ अली खान को बहुत अधिक पसंद करती हैं उन्होंने एक बार यह भी बताया था कि वो सैफ अली खान को हमेशा से पसंद करती हैं, वो पहले लेस चिप्स के पैकेट को अपने पास संभाल कर रखती थी क्योंकि उसमें सैफ अली खान की फ़ोटो छपी होती थी।

परिणीति चोपड़ा का कहना है कि करीना कपूर को इस बात की जानकारी है कि वो सैफ अली खान को पसंद करती है और उन्हें इस बात से कोई एतराज भी नहीं है

परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म जबरिया जोड़ी पकड़वा विवाह पर आधारित है जो कि बिहार में कहीं कही आज भी प्रचलित है जबरिया जोड़ी का निर्देशन प्रशांत सिंह कर रहे है

इस फ़िल्म का निर्माण बालाजी मोशनपिक्चर्स और  कर्मा मीडिया एंटरटेनमेंट द्वारा हुआ है इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के अलावा अपारशक्ति खुराना और संजय मिश्रा भी है  

अपारशक्ति खुराना इस फिल्म में परिणीति के दोस्त की भूमिका में दिखाई देंगे, वही संजय मिश्रा को परिणीति के पिता का रोल निभाने का मौका मिला है

इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा एक बिहारी ठग के  रोल में नजर आएंगे जो लोगों की जबरजस्ती शादियाँ करवाता है   इस फिल्म का एक डायलॉग बहुत चर्चित रहने वाला हैबिहार में तीन तरह की जोड़ियां बनती है बाबू….हिम्मत वालों की अरेंज जोड़ी,  किस्मत वालों की लव जोड़ी और दहेज के लालचियो की जबरिया जोड़ी

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *