पाकिस्तान में मेरे कई दोस्त है लेकिन मैं भारत से हूँ प्रियंका चोपड़ा
जम्मू कश्मीर मे अनुच्छेद 370 हटा दिए जाने के बाद पाकिस्तान इसका लगातार विरोध कर रहा है । जम्मू कश्मीर को लेकर पाकिस्तान और भारत के कलाकारों में भी सोशल मीडिया पर टिप्पणी और बयानबाजी हो रही है । एक पाकिस्तानी अभिनेत्री और भारतीय अब्बीनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बीच सोशल मीडिया पर हुई झड़प के बाद अब एक और मामला सामने आया है । अब पाकिस्तान भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के बयान को तूल देते नजर आया है और इस बार पाकिस्तान ने यूनिसेफ को खत लिखा है ।
दरअसल एक इवेंट में एक पाकिस्तानी महिला ने प्रियंका चोपड़ा से कई सारे सवाल पूछे और प्रियंका चोपड़ा ने भी उनके सवालों के जवाब बहुत ही सहज रूप से दिए । दरअसल प्रियंका चोपड़ा को यूनिसेफ ने शांति एवं सदभावना को बनाये रखने के लिए यूनाइटेड नेशंस की गुडविल एंबेसडर नियुक्त किया गया है। पाकिस्तानी मानवाधिकार मंत्री शिरीन मजारी ने यूनिसेफ को एक खत लिखा और उसमें कहा कि प्रियंका चोपड़ा ने सार्वजनिक तौर पर भारत सरकार की कश्मीर नीति का समर्थन किया है और साथ मे परमाणु हमले की धमकी का समर्थन किया है जो कि शांति और सदभावना के खिलाफ है ।
शिरीन मजारी ने इस खत को ट्विटर पर सार्वजनिक भी किया है । दरअसल पाकिस्तानी महिला ने एक इवेंट में प्रियंका से पूछा था कि ‘ आप शांति के लिए संयुक्त राष्ट्र की सदभावना दूत है और आप पाकिस्तान में परमाणु युद्ध को प्रोत्साहित कर रही है जब कि एक पाकिस्तानी के रूप में लाखों लोगों ने आप का समर्थन क्या है’ । तब जवाब में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि पाकिस्तान में मेरे कई दोस्त है लेकिन मैं भारत से हूँ , युद्ध कोई ऐसी चीज नही जिसका मैं समर्थन करती हूं लेकिन मैं देश भक्त हूं, मुझे खेद है अगर मै उन लोगों की भावनाओं को आहत करती हूं’ प्रियंका ने कहा कि ‘ मुझे लगता है हम सभी के लिए एक बीच का रास्ता भी है जिस पर हम सभी को चलना होगा ।
ठीक वैसे ही जैसे आप भी करते हैं, जिस तरह से आप अभी मेरे पास आये थे आप इस तरह चिल्लाओ मत हम सभी प्यार के लिए यहाँ हैं’ । जिसके बाद पाकिस्तान बौखलाया है । दरअसल इवेंट में जाने से पहले प्रियंका ने ट्वीट किया था “ जय हिंदी, जय सेना” । कुछ दिन पहले पाकिस्तानी अभिनेत्री अरमीना खान ने भी यूनिसेफ को एक खत लिख कर प्रियंका चोपड़ा को पद से हटाने की मांग की थी ।