प्रिंस हैरी की पत्नी मेगन मार्कल ने ब्रिटिश फैशन मैगजीन की अतिथि संपादक बन रचा इतिहास

ADVERTISEMENT

वोग मैगज़ीन   ब्रिटेन की प्रतिष्ठित फैशन मैगज़ीन है इस पत्रिका को संपादित होते हुए 103 साल हो चुके हैं और ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई ब्रिटिश शाही परिवार का सदस्य इस मैगज़ीन का संपादक करेगा

ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी की पत्नी और एक्ट्रेस मेगन मार्कल द्वारा  इस प्रतिष्ठित फैशन मैगज़ीनब्रिटिश वोगके सितंबर के  अंक को संपादित किया जाएगा मेगन को अतिथि संपादक बनाया गया है

ADVERTISEMENT

ब्रिटिश शाही परिवार द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसारफोर्सेज फॉर चैलेंजनामक शीर्षक वाला यह संस्करण दुनिया की जानीमानी 15 महिलाओं की जिंदगी पर आधारित होगा, जिन्होंने अपने अपने क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर इतिहास रचा है

सितंबर का यह अंक महिलाओं के जीवन के सभी क्षेत्रों में समानता, दया, न्याय और खुले दिमाग के मुद्दों को उठाने पर केंद्रित होगा   मेगन ने इसके लिए, पत्रिका के प्रधान संपादक के साथ सात महीने तक काम किया है  

सितंबर के इस अंक में मेगन मार्कल और अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा के बीच एक स्पष्ट बातचीत को भी छापा गया है ज्ञात हो कि वेगन अमेरिका से संबंधित हैं और प्रिंस हैरी से शादी करने से पहले वह तलाकशुदा थी तथा अमेरिकीअफ्रीकी नस्ल की है

मेगन मार्कल एक हॉलीवुड स्टार हैं जिनका पूरा नाम रासेल मेगन मार्कल है उन्होंने अमेरिकी टेलीविजन में भी काम किया है मेगन मार्कल अभिनेत्री होने के साथसाथ सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं ज्ञात हो कि 19 मई 2018 को मेगन मार्कल और ब्रिटेन के राजकुमार हैरी की शादी हुई थी

मेगन मार्कल सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम और ट्विटर पर भी सक्रिय रहती है हालांकि इस समय उनका अकाउंट डिएक्टिवेट है इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इनके कॉफी फॉलोवर भी हैं 

 2016 में मेगन मॉर्केल  ‘वर्ल्ड विजन कनाडा’ के वैश्विक राजदूत के रूप में नियुक्त किया था और उन्होंने इस दौरान कई देशों का दौरा भी किया था।  मेगन मार्कल ने लिंग समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर भी कार्य किए हैं   

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *