फिल्म के सेट पर भिड़े अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी बचाव के लिए पुलिस को आना पड़ा
अक्षय कुमार की अगली फिल्म सूर्यवंशी आने वाली है । सूर्यवंशी फिल्म को लेकर अक्षय कुमार पहले से ही सुर्खियों में हैं । सूर्यवंशी फिल्म को लेकर रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार के बीच झगड़ा हो गया । अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों के बीच जमकर हाथापाई होते हुए देखा जा रहा है ।
बात यहां तक पहुंच जाती है की इन दोनों को शांत कराने के लिए और बीच-बचाव के लिए पुलिस को भी आना पड़ा । मालूम हो कि सूर्यवंशी फिल्म में अक्षय कुमार ने लीड रोल में हैं और इस फिल्म का डारेक्शन रोहित शेट्टी कर रहे है ।
अक्षय कुमार के साथ इस फ़िल्म में कैटरीना कैफ भी लीड रोल में है । अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । इस वीडियो में दिखाया गया है कि रोहित शेट्टी और अक्षय कुमार के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे को पीटने लगे थे और पुलिस ने आकर दोनों को अलग किया और बीच-बचाव किया ।
इस वीडियो को खुद अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फ़िल्म के सेट पर फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर आपस में मिल गए भीड़ गए ।
चलिए जानते हैं आखिर इस वीडियो की सच्चाई क्या है –
अभी हाल में कई न्यूज़ चैनल ने खबर फैलाई थी कि फिल्म सूर्यवंशी के सेट पर अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी का झगड़ा हुआ और बचाव करने के लिए करण जोहर को आना पड़ा । हालांकि यह खबर पूरी तरीके से फर्जी थी ।
इस खबर का मजाक बनाते हुए अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी ने अपनी लड़ाई का एक वीडियो शूट किया और इस वीडियो को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया । इस वीडियो में कैटरीना ने भी साथ दिया है । कैटरीना ने पहले रोहित और अक्षय की लड़ाई वाली खबर दी । इसके बाद अक्षय और रोहित शेट्टी के बीच लड़ाई का वीडियो दिखाया गया ।
यह भी पढ़ें : अक्षय कुमार कमाई के मामले में फोब्स लिस्ट में चौथे स्थान पर
वीडियो को शेयर करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा है कि ब्रेकिंग न्यूज़ ऐसा झगड़ा जो आपका दिन बना सकता है । यहां यह बता दें कि सुरवंशी को करण जौहर और रोहित शेट्टी ने मिलकर पेश किया है । सूर्यवंशी धर्मा फिल्म प्रोडक्शन और रोहित शेट्टी पिक्चर्स के बैनर तले बन रही है ।
यह फ़िल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज होगी । एक सीन के लिए सूर्यवंशी फिल्म मे रणबीर सिंह और अजय देवगन भी नजर आएंगे । सूर्यवंशी फिल्म का पोस्टर रिलीज कर दिया गया है ।