बिगबॉस 13 में स्टेशन मास्टर के लुक में सलमान खान
टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 13 आने वाला है । बिग बॉस13 जल्द ही ऑन एयर होने वाला है । टेलीविजन के सबसे पसंदीदा होस्ट और बॉलीवुड के भाई जान सलमान खान बिग बॉस को होस्ट करते है और सलमान ने बिग बॉस13 के प्रोमो को सूट कर लिया है । सलमान खान प्रोमो में स्टेशन मास्टर बने नज़र आएंगे और मशहूर टीवी अभिनेत्री के साथ फ्लर्ट करते दिखेंगे ।
सलमान खान के अपने ऑफिसियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की जिसमे सलमान खान स्टेशन मास्टर ने कुछ एनाउंस करते दिख रहे हैं । इस फोटो में लिखा है बिग बॉस13 कमिंग सून । स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान ने बिग बॉस 13 के प्रोमो की शूटिंग रिलायंस स्टूडियो में शूट की है । रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान के साथ फेमस टीवी सीरियल नागिन फेम सुरभि ज्योति और करन वही भी नज़र आने वाले हैं ।
कहा जा रहा है कि इस बार प्रोमो का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग होगा । सबसे पहले सलमान खान नागिन फेम एक्ट्रेस सुरभि ज्योति के साथ जॉगिंग और फ्लर्ट करते दिखेंगे और उन्हें फूलों का गुलदस्ता देगे फिर करन वही की एंट्री होगी जो कि प्रोमो में सुरभि के बॉय फ्रेंड बने हैं और करन वाही गुलदस्ते को तोड़ देगें और तब सलमान खान बिग बॉस13 का परिचय करवाएंगे । सूत्रों के मुताबिक सलमान खान प्रोमो में स्टेशन मास्टर भी बने दिखेगे ।
अब तक सलमान खान ने बिग बॉस के 10 सीजन को होस्ट कर चुके हैं और हर सीजन में कभी पायलट, सिंगर,गार्डनर और परेशान करने वाले पड़ोसी के रूप में नज़र आये हैं । बिग बॉस के पिछले कुछ सीजन में आम जनता को भी भाग लेते देखने को मिला था लेकिन इस सीजन में बिग बॉस में सिर्फ फेमस चेहरे ही दिखेंगे । बिग बॉस का पहला प्रोमो जल्द ही लांच ही सकता है । बिग बॉस 13 को 29 सितंबर से ऑन एयर कर दिया जाएगा । यह कलर्स चैनल का पॉपुलर शो है ।