बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर और उनकी पत्नियाँ
बॉलीवुड की दुनिया से हर कोई परिचित है । आज के इस दौर में फिल्मों के डायरेक्टरो से हम में से ज्यादातर लोग परिचित हैं लेकिन कुछ डायरेक्टर ऐसी हैं जिनकी पत्नियों के प्रोफेशन के बारे में जानकर हैरानी हो सकती है ।
आज बॉलीवुड में एक्शन फिल्मों के लिए रोहित शेट्टी के नाम से लगभग हर कोई परिचित है । उनकी फिल्म गोल–माल, सिंघम, सिंघम रिटर्न और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्में लगभग हर कोई देखा होगा। रोहित शेट्टी की पत्नी का नाम माया मोरे है । इन दोनों की शादी 2005 में हुई थी इन दोनों का एक 10 साल का बेटा भी है । माया मोरे प्रोफेशन से एक बैंकर है और लाइम लाइट से दूरी बनाकर रखती हैं । अब एक और नाम है , ‘एक था टाइगर’ और ‘चक दे इंडिया’ फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान । कबीर खान के नाम से सभी परिचित हैं । कबीर खान की पत्नी का नाम मिनी माथुर है । वो एक पॉपुलर टीवी होस्ट रह चुकी हैं तथा उन्होंने इंडियन आईडिया के चार सीजन की होस्टिंग की है ।
अगला नाम है अनुराग बसु का , अनुराग बसु एक जाने–माने डायरेक्टर हैं इन्होंने बर्फी और जग्गा जासूस जैसे फिल्म का डायरेक्टर किया है तथा बहुत से रियलिटी शो में बतौर जज भी रहे हैं । अनुराग बसु ने तानी से शादी की जो कि एक मल्टीमीडिया और एडवरटाइजिंग फील्ड से जुड़ी हुई थी इन दोनों के लव स्टोरी डिनर के टेबल पर शुरू हुई थी और एक समय था जब तानी अनुराग बसु की बॉस हुआ करती थी ।इनकी मुलाकात एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बनाने के दौरान हुई थी ।
विधुविनोदचोपड़ाएकजाने–माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं उनकी पत्नी अनुपमा चोपड़ा एक लेखक, पत्रकार, फिल्म क्रिटिक है और हिंदी सिनेमा पर कई सारी किताबें लिख चुकी है । डायरेक्टर अयान मुखर्जी की बहन सुनीता एक प्रोड्यूसर हैं जो ‘लगान’ और ‘स्वदेश’ फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर की पत्नी है । फिल्म डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की पत्नी रेखा भारद्वाज एक सिंगर है । उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में भी गाने गाए हैं और उनकी सिंगिंग सबसे अलग और अच्छी मानी जाती है तथा कुछ फिल्मों में इन्होंने बतौर म्यूजिक डायरेक्टर के रूप में भी काम किया ।