बोरिस जॉनसन इंग्लैंड के अगले प्रधानमंत्री होंगे
रिटेन में कंजरवेटिव पार्टी के अध्यक्ष पद के चुनाव में बोरिस जॉनसन को जीत मिली है । अब ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन बनेंगे जोकि टेरिजा मे की जगह लेंगे ।
बोरिस जॉनसन इसके पहले ब्रिटेन के मेयर के पद पर रह चुके हैं । अध्यक्ष पद के चुनाव के अंतिम दौर में बोरिस और जेरेमी डंकन के बीच का मुकाबला था । इसके लिए पार्टी को अंतरिम मतदान कराना पड़ा था जिसने बोडिस को जीत मिली है ।
बोरिसजॉनसनबुधवारकोप्रधानमंत्रीपदकीशपथलेंगे। टेरीजा में को ब्रिक्जिट समझौते पर संसद में कई बार विफलता हाथ लगने के बाद मई महीने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था और उन्होंने कहा था कि अगले प्रधानमंत्री चुने जाने तक वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री बनी रहेगी ।
बोरिस जॉनसन इसके पहले ब्रिटेन के विदेश मंत्री भी रह चुके है । ब्रिटेन में अगला प्रधानमंत्री चुनने के लिए 10 जून से ही चुनाव प्रक्रिया चल रही थी ।
कई सारे चरणों के चुनाव के बाद अंतिम दौर में जानसन और जेरेमी हंट ही बचे थे और उनके बीच कड़ा मुकाबला हुआ ।
बोरिस जानसन और जेरेमी हंट के बीच सोमवार को चुनाव करा दिया गया था । इसमें 1,60,000 कार्यकर्ताओं ने वैलेट वोटिंग के जरिए मतदान किया था।
मतदान के बाद मतों की गणना शुरू हो गई थी, जिसमें बोरिस जानसन को 92,253 वोट मिले और इसके साथ उन्हें विजेता घोषित किया गया ।
चुनाव का परिणाम आ जाने के बाद जॉनसन ने कहा कि आज अब अभियान समाप्त हुआ अब काम शुरू करना होगा ।
उन्होंने ब्रिक्जिट के मुद्दे पर कहा कि मैंने फाइनेंशियल टाइम्स में पड़ा है कि आज तक किसी नेता ने ऐसे डरावने परिस्थितियों का सामना नहीं किया है ।
एक पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर कि क्या आप डरे हैं तो उसने कहा कि मुझे तो आप लोग डरे हुए लग रहे है ?
बोरिस जॉनसन को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जीत की बधाई दी और कहा कि बोरिस एक महान नेता साबित होगे।
इसके अलावा टेरिजा मे ने भी जॉनसन को बधाई दी और उन्होंने कहा कि हम लोग सब मिलकर ब्रिक्जिट पर काम करेंगे मेरी तरफ से आपको पूरा समर्थन मिलेगा ।
बोरिस जॉनसन की जीत के साथ ही कयास लगाए जा रहे हैं कि कई सारे गणित के वरिष्ठ मंत्री अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं ।
अब तक ब्रिक्जिट के मुद्दे पर टेरिजा के कैबिनेट के के कुछ वरिष्ठ सदस्य अपना इस्तीफा दे सकते है खास कर वे लोग जो ब्रिक्जिट पर जॉनसन के नज़रिए का विरोध कर रहे हैं इस मसले को लेकर विदेश मामलों के जूनियर मंत्री डंकन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है ।