भारतीय मूल के प्रीति पटेल बनी ब्रिटेन की गृह मंत्री
रिटेन के नव–नियुक्त प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रीति पटेल को गृह मंत्रालय का कार्यभार शौपा है । प्रीति पटेल ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों के बीच एक जाना माना चेहरा है और ब्रिटेन में रह रहे भारतीयों के कार्यक्रमों में प्रीति पटेल को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया जाता रहता है ।
इनको ब्रिटेन में मोदी के समर्थक के तौर पर भी जाना जाता है । प्रीति पटेल ब्रिक्जिट मामले के समर्थक के तौर पर जानी जाती हैं और उन्होंने ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अभियान का खुला समर्थन भी किया था ।
प्रीति पटेल ने यूरोपीय यूनियन से ब्रिटेन के अलग होने का 2016 में ही खुलकर समर्थन किया था और इसके लिए उन्होंने कई सारी रैलियों में भी भाग गया था ।
प्रीति पटेल ब्रिक्जिट के मुद्दे पर प्रधानमंत्री टेरीजा मे के तौर–तरीकों की मुखर आलोचक भी रही है । प्रीति पटेल के माता–पिता मूलतः गुजरात के रहने वाले थे और वो गुजरात से युगांडा चले गए थे तथा 1960 के दशक में युगांडा से जाकर ब्रिटेन में बस गए ।
प्रीति पटेल ने कीन और एक्सेस यूनिवर्सिटी से शिक्षा हासिल की है तथा अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद कनजर्वेटिव पार्टी के मुख ऑफ़िस में नौकरी करने लगी थी ।
प्रीति पटेल ने पहली बार 2005 में चुनाव लड़ा था परंतु उन्हें जीत नहीं मिली थी उन्होंने 2010 में विटहैम सीट से चुनाव लड़ा और जीत हासिल हुई ।
2014 में इन्हें ट्रेजरी मंत्री तथा 2015 में रोजगार मंत्री बनाया गया था । जून 2016 में प्रीति पटेल को अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री बनाया गया था लेकिन उन्हें एक साल के बाद इस्तीफा देना पड़ा था।
गैर–कानूनी गति विधि रोकथाम संशोधन विधेयक 2019क्योंकि इन्होंने इजरायल की निजी यात्रा के दौरान प्रोटोकॉल का उल्लंघन करके इजराइल के पीएम से और वहां के अधिकारियों से मुलाकात की थी इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय विकास मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था ।
बोरिस जॉनसन की तरह है प्रीति पटेल भी दक्षिणपंथी विचारों के लिए जानी जाती हैं । इन्होंने स्मोकिंग के खिलाफ भी अभियान चलाया था तथा ब्रिक्जिट के समर्थकों में से यह एक प्रमुख नेता के तौर पर भी उभरी थी ।
इस दौरान उन्होंने कई सारी रैलियों में भाग लिया था और उन्होंने सेव ब्रिटिश का नारा दिया था । ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर को प्रीति पटेल अपना आदर्श मानती हैं । मार्गेट थैचर की पहचान विश्व में आयरन लेडी के तौर पर है ।