भारत दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा अरबपतियों वाला देश
एफरेशिया बैंक ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिव्यू के अनुसार दुनिया में सबसे ज्यादा अरबपतियों की संख्या अमेरिका में है । अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा अरबपतियों की संख्या चीन में है और इसके बाद नंबर आता है भारत का । भारत दुनिया में तीसरे स्थान पर है जहां पर अरबपतियों की संख्या सबसे ज्यादा है और आने वाले सालों में भारत तीसरे स्थान पर अभी बना रहेगा और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले 8 साल तक में भारत में अरबपतियों की संख्या दुगनी हो जाएगी ।
हालांकि इसके बावजूद अमेरिका अरबपतियों की संख्या में सबसे ज्यादा अरबपतियों के साथ पहले स्थान पर बना रहेगा । रिपोर्ट के मुताबिक इस समय दुनिया में 2252 अरबपति हैं और उम्मीद है कि आने वाले कुछ सालों में इनकी संख्या बढ़कर 3444 हो जाएगी । अरबपतियों की सूची में उन लोगों को शामिल किया गया है जिनकी संपत्ति एक अरब डॉलर से अधिक है । आने वाले समय में चीन, अमेरिका, भारत के साथ साथ ब्रिटेन, जर्मनी और हांगकांग में अरबपतियों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी ।
अरबपतियों की कुल संपत्ति के हिसाब से भारत विश्व का छठा देश है जहां अरबपतियों की कुल संपत्ति 8230 अरब डॉलर है । वहीं अमेरिका में अरबपतियों की कुल संपत्ति 62584 अरब डॉलर है । रिपोर्ट के मुताबिक नार्वे ही एक ऐसा देश है जहां पर 30 से 35 साल के युवा सबसे ज्यादा सैलरी पाते हैं और यह औसतन 42 लाख होती है । इसके बाद अमेरिका और जर्मनी का स्थान आता है । लेकिन कुछ सालों से यहां के युवाओं की आमदनी में गिरावट देखने को मिल रही है । नार्वे एक ऐसा देश है जहां पर नौजवानों में बेरोजगारी सबसे कम पाई जाती है । एक तरफ जहां पूरी दुनिया में वैश्विक मंदी का माहौल बना हुआ है तो दूसरी तरफ नॉर्वे एक ऐसा देश है जहां इस बात का असर देखने को नहीं मिल रहा है ।
नार्वे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खुशहाल देशों की सूची में पहले स्थान पर है । यहां के युवा अन्य देशों के युवाओं की तुलना में ज्यादा बेहतरीन लग्जरी लाइफ जीते हैं । नार्वे में तेल और गैस सेक्टर में पिछले तीन दशकों से काफी ज्यादा निवेश हुआ है और देश को आर्थिक तरक्की में इसका काफी ज्यादा योगदान रहा है । मालूम हो कि नार्वे एक ऐसा देश है जहां पर विश्व में सबसे ज्यादा पर खुशहाल लोग है और यहां पर न्यूनतम मजदूरी की दर यूनियन के साथ बातचीत करके उस आधार पर निर्धारित की जाती है । नार्वे सबसे ज्यादा खुशहाल देश माना जाता है ।