मरने के बाद भी एक साल तक हिलता डुलता है इंसान

ADVERTISEMENT

हम सब आज तक यही जानते है कि जब इंसान मर जाता है तो उसका शरीर काम करना बंद कर देता है यानी को इंसान का शरीर प्रतिक्रिया करना बन्द कर देता है पर यह असल मे होता है बल्कि इंसान का शरीर मारने के बाद भी करीब एक साल तक हिलता डुलता है । इस चौकाने वाला खुलासा अभी हाल में हुए एक शोध से साबित होता है । ऑस्ट्रेलिया की एक महिला वैज्ञानिक एलिसन विल्सन ने अपने शोध में इस बात का दावा किया है ।

उनके शोध में कोई सारे चौकाने वाले तथ्य सामने आए है । मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा बताया गया कि एलिसन ने अपने शोध के लिए एक शव को करीबी सत्रह महीने तक रख कर उसपर नज़र रखी और उस शव के हर प्रतिक्रिया को कैमरे में भी कैद किया । उनका कहना है कि इंसान जब मर जाता है तो भी उसके शरीर मे हरकत होती है वह हिलता डुलता है यही वजह है कि कई बार लोग मुर्दे को जिंदा समझ बैठते है ।

ADVERTISEMENT

एलिसन अपने शोध के मध्याम से बताती है कि शव को पलहे उसके हाथों को शरीर से सटा कर रख कर देखा गया और पाया गया कि कुछ दिनों बाद शव का हाथ अपने आप शरीर से दूर हर गया है । एलिसन के मिताबिक ऐसा हो सकता है कि यह डिकॉम्पोजिसन की वजह से हुआ हो क्योकी बात के सर्च शरीर सूखता है और सूखने के साथ शरीर में गति भी होती है । सूत्रों के मुताबिक एलिसन को बचपन से ही यह जानने की इच्छा थी कि मौत के बाद शरीर का क्या होता है और वह किस तरह से बदलता है ।

एलिशन अपने शोध के लिए ही हर महीने कैनर्स से सिडनी जाया करती थी । एलिशन का ये शोध फोरेंसिक साइंस इंटरनेशनल सिनर्जी में छपा । इसके मुताबिक यह शोध इस बात की व्याख्या करता है कि मौत के बाद शव में परिवर्तन होता है । ऐसी इम्मीद है की इस शोध की सहायता से शव में होने वाले परिवर्तनों को जानने में काफी सहायता होगी । वही इस शोध को करने वाली एलिश इस बात से खुश है कि उन्होंने कुछ नया इस दुनिया के लिए खोजा है नई जानकारी लाई है ।

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *