माइग्रेन की पहचान कर करे ये उपाय मिलेगी राहत

ADVERTISEMENT

आजकल बहुत सारे लोगो मे माइग्रेन की समस्या देखने को मिलती है ज्यादातर इसमे आधे सर में दर्द होता है पर कभी कभी पूरे सर में भी दर्द माइग्रेन के लक्षण हो सकते है माइग्रेन के दर्द एक दो घंटे से ले कर बहत्तर घंटे तक बना रहा सकता है दरअसल जब मस्तिष्क में न्यूरोकेमिकल और सेरोटोनिन जैसे रसायनों में असंतुलन बनाने पर माइग्रेन की समस्या हो जाती है जब न्यूरोकेमिकल का बहाव मस्तिष्क के बाहरी हिस्से में होने लगता है तो माइग्रेन के दर्द होता है, और न्यूरोकेमिकल मस्तिष्क के बाहरी हिस्से में तब बहता है जब सेरोटोनिन नामक रसायन का स्तर कम हो जाता है

माइग्रेन के कई कारण हो सकते है यह जेनेटिक भी होता है यानी यदि परिवार में किसी को माइग्रेन की समस्या है तो आने वाली पीढ़ी को भी यह समस्या हो सकती है कभी कभी शरीर मे बदलाव के कारण भी माइग्रेन हो जाता है महिलाओं में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है मासिक धर्म, गर्भावस्था या मोनोपॉज में महिलाओं में सर दर्द की समस्या देखने को मिलती है

ADVERTISEMENT

एलोपेथी की दवाओं, गर्भनिरोधक गोलियां की वजह से, तेज रोशनी, शोर शराबा, संवेदनशील उत्तेजना की वजह से भी माइग्रेन की बीमारी हो सकती है माइग्रेन की पहचान ऑरा जो कि दृश्य संबंधित है जिसमे रोगी हो रहा रह कर डेढ़ी लाइन, रोशनी की चमकदार लाइन,आंख के सामने काले घब्बे दिखते हैं या फिर सर में तेज दर्द होता है ऐसे में सर दर्द के साथ मूत्र त्याग, दिन भर उबासी, या खाने की इच्छा का बढ़ना या आँख में दर्द हो सकता है

माइग्रेन में मिचली उल्टी की समस्या हो सकती है तेज सर दर्द में अदरक का टुकड़ा खाया जा सकता है इससे मिचली से राहत मिलती है सर दर्द वाली जगह पर पिपरमिंट का तेल भी लगाया जा सकता है इसके अलावा प्राकृतिक चिकित्सा में कुछ दिन नाक से भाप लेने से भी माइग्रेन ठीक हो जाता है माइग्रेन में योगा करने से भी राहत मिलती है आयुर्वेदिक चिकित्सा से भी राहत मिलती है लेकिन यदि राहत न हो ज्यादा परेशानी हो तो डॉक्टर को दिखा के डॉक्टर के बताए अनुसार इलाज करना चाहिए

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *