युवा बियांका ने अनुभवी सेरेना विलियम्स को यू एस ओपन में हरा रचा इतिहास
यूएस ओपन के महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला कनाडा की बियांका और अमेरिका की सेरेना विलियम्स के बीच खेला गया । अमेरिका की दिग्गज सेरेना विलियम्स एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और उन्होंने फाइनल में हार कर अपना 24 ग्रैंड स्लैम का खिताब जीतने से चूक गई । क्योंकि उन्हें एक युवा खिलाड़ी ने फाइनल मुकाबले में हटा दिया हरा दिया । यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप का महिला सिंगल्स का फाइनल का मुकाबला बेहद रोमांचक मुकाबला था, जिसमें कनाडा की बियांका ने इतिहास रचते हुए अमेरिका की अनुभवी खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को एक कड़े मुकाबले में मात दे दी और इस तरीके से सेरेना विलियम्स का 24वां खिताब पाने का सपना अधूरा रह गया और उन्हें इसके लिए अगले मुकाबले इंतजार करना होगा ।
हालांकि सेरेना विलियम्स पर अब संन्यास लेने का दबाव भी बढ़ेगा । कनाडा की बियांका अभी सिर्फ 19 वर्ष की है और उनकी पैदाईस उस साल हुई थी जब सेरेना विल्लियाम्स ने अपना पहला यू एस ओपन जीता था । वही अब कनाडा की बियांका यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं । इसके पहले रोजर्स कप में भी बियांका ने सेरेना विलियम्स को फाइनल के मुकाबले में मात दी थी । यूएस ओपन के फाइनल के मुकाबले में बियांका ने अपना धमाकेदार खेल दिखाया और अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को 6- 3 और 7-5 से हराकर यूएस ओपन टेनिस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम कर लिया है । यूएस ओपन का महिला सिंगल्स फाइनल का खिताब जीतने वाली बियांका कनाडा की पहली महिला बन गई है ।
वही सेरेना विलियम्स की यूएस ओपन के फाइनल में लगातार दूसरी हार है । बियांका को कनाडा के प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर बधाई दी । सेरेना विलियम्स के नाम 23 ग्रैंड स्लैम खिताब है । सेरेना विलियम्स ने मां बनने के बाद एक बार से चैंपियनशिप बनने की कोशिश कर रही है । सेरेना विलियम्स बियांका से 18 साल बड़ी है । सेरेना विलियम्स ने अपना पहला यूएस ओपन का खिताब 1999 में जीता था और उसी साल बियांका पैदा हुई थी और अब उन्होंने सेरेना विलियम्स को मात दे दी है । यूएस ओपन का खिताब जीतने वाली बियांका मारिया शारापोवा के बाद सबसे युवा खिलाड़ी बन गई है ।