रवि शास्त्री दोबारा बने भारतीय टीम के कोच

ADVERTISEMENT

रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट टीम का कोच दोबारा चुन लिया गया है कोच के लिए भारतीय क्रिकेट सलाहकार समिति ने पांच लोगों का इंटरव्यू लिया था रवि शास्त्री 2021 में होने वाले टी 20 विश्व कप तक दो साल के कोच बनाये गए है विराट कोहली ने रवि शास्त्री को दोबारा कोच बनाने का खुल कर समर्थन मिला था, वेस्टइंडीज दौरे पर जाने से पहले विराट कोहली ने कहा था कि अगर रवि शास्त्री को दोबारा कोच बनाया जाता है तो उन्हें खुशी होगी

रवि शास्त्री के मार्गदर्शन से भारतीय टीम ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और भारतीय टीम के जीत का प्रतिष 71.4% रहा भारतीय टीम ने रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में दो एशिया कप जीते , 21 टेस्ट में 13 में जीत हासिल हुई और टी 20 के 36 मैचों में भारत ने 25 मैच जीते टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर 2-1  से हरा कर ऐतिहासिक जीत हासिल की थी और भारतीय क्रिकेट टीम इस समय नम्बर वन टेस्ट टीम बन गई है पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि रवि शास्त्री दोबारा से कोच बनाये जा सकते है क्योंकि बोर्ड किसी भारतीय को ही कोच बनाने के पक्ष में था और रवि शास्त्री कोच पद के सबसे मजबूत दावेदार थे क्योंकि रवि शास्त्री के पास अन्य उम्मीदवार से ज्यादा क्रिकेट खेलने का तजुर्बा है और खिलाड़ियों से इनका तालमेल भी काफी अच्छा रहा है रवि शास्त्री को 2017 से भारतीय टीम के का कोच चुना गया था और अब दो साल के लिए फिर से इनको कोच 2021 तक के लिए बना दिया गया है

ADVERTISEMENT

रवि शास्त्री को कोच चुनने वाली टीम की अध्यक्षता पूर्व कप्तान कपिल देव कर रहे थे दोबारा कोच बनाये जाने से शास्त्री काफी खुश नजर आए और कहा कि उन्होंने टीम को लड़ना सिखाया है चुनोतियो से भागना नही रवि शास्त्री ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले दो सालों में युवाओं को परिपक्व खिलाड़ी के रूप में स्थापित होने में मदद करना है और कहा कि लोग बहुत से युवाओं को टीम में आते देखेंगे खास कर लिमिटेड फ़ॉर्मेट( सफेद बॉल) क्रिकेट में पूर्व कप्तान कपिल देव की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय कमेटी ने रवि शास्त्री को कोच चुना इसमें माइक हेसन और टॉम मूडी क्रमश दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *