रवीश कुमार को एशिया का रमन मैग्सेस पुरस्कार
रवीश कुमार पत्रकारिता का एक जाना माना चेहरा है । रवीश कुमार एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार हैं । रवीश कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में इस साल का रमन मैग्सेस पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया गया है । रवीश कुमार को यह पुरस्कार पत्रकारिता के जरिए बेजुबान को आवाज देने के लिए दिया गया है । रवीश कुमार ने अपने कार्यक्रम प्राइम टाइम में आम लोगों की वास्तविक और अनकही समस्याओं को उठाते रहते हैं । प्राइम टाइम एक काफी पॉपुलर कार्यक्रम है खास कर युवाओ में यह काफी पॉपुलर है । रमन मैग्सेस पुरस्कार सामाजिक क्षेत्र में साहसिक और परिवर्तनकारी नेतृत्व के लिए दिया जाता है । इसको एशिया का नोबेल पुरस्कार भी कहा जाता है ।
रवीश कुमार को पुरस्कार देते हुए रमन मैग्सेसे के संस्थापक की ओर से कहा गया है कि अगर आप लोगों की आवाज बनते हैं तो आप पत्रकार हैं । रवीश कुमार के साथ इस वर्ष रमन मैग्सेसे पुरस्कार पांच अन्य लोगों को भी दिया जिसमें म्यांमार के को स्वे बिन , थाईलैंड की अंगखाना नीलापोजित, फिलीपींस के रेमुंडो पुंजाते कायव्याब और दक्षिण कोरिया के किम जोंग की शामिल हैं ।
रवीश कुमार के पहले पांच अन्य भारतीय पत्रकारों को भी रमन मैग्सेस पुरस्कार दिया जा चुका है जिनमे अमिताभ चौधरी, वीजी वर्जिज , अरुण शौरी, आर के लक्ष्मण, और पी साईं नाथ शामिल हैं । रमन मैग्सेस पुरस्कार से महाश्वेता देवी, सत्यजीत रे , अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी को भी सम्मानित किया चुका हैं । विनोवा भावे पहले भारतीय थे जिन्हें रमन मैग्सेस पुरस्कार प्रदान किया गया था और मदर टेरेसा पहली महिला थी जिन्हें रमन मैग्सेसे पुरस्कार मिला था ।