रोहित शर्मा ने नाम हुआ टी 20 में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकार्ड
भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा ने अपने नाम एक और रिकार्ड दर्ज करवा लिया । वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुये दूसरे टी 20 मैच में उन्होंने छक्के लगा कर अंतराष्ट्रीय टी 20 मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है । रोहित शर्मा के नाम अब अंतराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में 106 लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया । इसके पहले यह रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था । क्रिस गेल ने अंतरराष्ट्रीय टी 20 में 105 छक्के लगाए थे ।
क्रिस गेल को पछाड़ते हुए अंतराष्ट्रीय टी 20 में सर्वाधिक 106 छक्के लगाने का अब यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हो गया । गौरतलब है कि रोहित शर्मा के नाम अंतराष्ट्रीय टी 20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी है । रोहित शर्मा पहले भारतीय है जो टी 20 में सर्वाधिक रन बनाने के साथ साथ सर्वाधिक छक्के लगाने वाले क्रिकेटर है । ज्ञात हो कि विश्व कप से बाहर होने के बाद यह भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पहला वेस्टइंडीज दौरा है, और पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम में चयन होने पर जाने से इनकार कर दिया था ।
इस समय पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी भारतीय सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कर्नल अपनी सेवाएं दे रहे हैं और उनकी तैनाती दक्षिण कश्मीर में हुई है जहाँ वे एक आम सैनिक की तरह ही रह रहे है । वेस्टइंडीज का दौरा विराट कोहली के नेतृत्व में किया जा रहा है । इसके पहले वेस्टइंडीज़ दौरे के पहले टी 20 मैच में भी भारतीय टीम को जीत हासिल हुई थी । आज के मैच में भारतीय टीम में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था । यह वेस्टइंडीज के साथ सीरीज का दूसरा मैच है जिसमे रोहित शर्मा बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे थे ।