वरुण धवन का नोरा फतेही के साथ गरम रोमांस
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और समय समय सोशल मीडिया पर अपने फैंस के लिए फोटोज शेयर करते रहते हैं । अब वरुण धवन ने नोरा फतेही के साथ फोटो शेयर किया है जिसमे दोनो के बीच बेहतरीन केमिस्ट्री नज़र आ रही । इस फोटो के कैप्शन भी वरुण हवन ने काफी हट कर दिया है ।
सोशल मीडिया पर छाई इस फोटो में वरुण धवन झा एक तरफ काफी कूल नज़र आ रहे हैं तो दूसरी तरफ नोरा ने अपनी दिलकश अदा से लोगो का दिल जीत रही है । वरुण धवन ने फ़ोटो के कैप्शन में लिखा है कि ‘ सहेज वांटेड टू डांस, नोरा वांटेड अ चांस, टुगेदर दे फेल्ट सम ट्रांस, ऐसे शुरू हुआ गरम रोमांस’ । वरुण धवन की इस पोस्ट पर किसी यूज़र ने सुपर लिखा तो किसी से इमोजी बना कर कमेंट्स किये है । दरअसल वरुण धवन की आनी वाली फिल्म स्ट्रीट डांस 3डी के सेट की यह फोटो है ।
मालूम हो कि इस फ़िल्म में वरुण धवन के साथ नोरा फतेही और श्रद्धा कपूर नज़र भी आएगी । इस फ़िल्म के लिए वरुण धवन काफी मेहनत करते नज़र आ रहे हैं और अक्सर ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फ़िल्म से जुड़ी फोटोज पोस्ट करते रहते है । इस फ़िल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा कर रहे हैं । जो कि एक बेहतें डांस करियोग्राफ़र है । वरुण के पोस्ट पर लोग जम कर तरह तरह के बेहतरीन कमेंट कर रहे है ।
नोरा फतेही का हाल में ही विकी कौशल के साथ एक गाना ‘पछताओगे’ रिलीज हुआ था जिसे अरजीत सिंह ने गया है और इस गाने को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और यह गाना लंबे समय से यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है । विकी कौशल को अभी हाल में ही बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए मिला था । वरुण धवन की एक और फ़िल्म आने वाली है कुली नम्बर 1 जिसमे वरुण धवन के ऑपोजिट सारा अली खान नज़र आने वाली है और इस फ़िल्म का निर्देशन फेमस बॉलीवुड निर्देशक और वरुण धवन के पिता डेविड धवन कर रहे है ।
सारा अली खान सैफ अली खान और अमृता की बेटी है और सारा अली खान ने केदारनाथ से फिल्म में डेब्यू किया था । इस फ़िल्म में सारा अली खान सुशांत सिंह राजपूत के ऑपोजिट नज़र आई थी ।