वैज्ञानिकों ने अल्फा साइन्यूक्लीन प्रोटीन से पार्किन्सन का इलाज खोजा

ADVERTISEMENT

वैज्ञानिकों ने अल्फा साइन्यूक्लीन नामक प्रोटीन के जरिए मस्तिष्क से संबंधित बीमारियों का इलाज खोजा है वैज्ञानिकों ने एक ऐसे प्रोटीन की खोज की है जो डीएनए में हुई क्षति को सही करता है इस प्रोटीन के जरिए पार्किंसन और इसके जैसी मस्तिष्क से संबंधित  अन्य बीमारियों  का इलाज किया जा सकता है पहले साइन्यूक्लीन को कोशिकाओं में गड़बड़ी के लिए जिम्मेदार माना जाता था साइंटिफिक रिपोर्ट में छपे एक शोध के मुताबिक मस्तिष्क से संबंधित बीमारियों के कारण नष्ट हो रही तंत्रिका कोशिकाओं को बचाने मेंसाइन्यूक्लीन सहायक हो सकता है

शोधकर्ता विनेश का कहना है कि  यूक्लीन नामक प्रोटीन डीएनए की मरम्मत कर सकता है इसकी यह खूबी कोशिकाओं को जीवित रखने के लिए बहुत जरूरी है मस्तिष्क के बीमारी में  साइन्यूक्लीन प्रोटीन के कारण डीएनए की मरम्मत करने की क्षमता प्रभावित होती है जिसकी वजह से तंत्रिका कोशिकाएं तेजी से खत्म होने लगती है वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर इस प्रोटीन की क्षमता को बढ़ा दिया जाए तो इससे मस्तिष्क से संबंधित बीमारी का इलाज करने का जरिया मिल जाएगा

ADVERTISEMENT

पार्किंसन भी मस्तिष्क से जुड़ी एक बीमारी है जिसका शरीर के अंगों की गतिविधियां पर विपरीत असर पड़ता है मस्तिष्क में एक रसायन पाया जाता है जो समस्त शरीर के अंगों पर नियंत्रण करने में की क्षमता रखता है पार्किंसन बीमारी उम्रदराज लोगों के साथ साथ युवाओं को भी होने लगी है

ऐसा समझा जाता है कि पार्किंसन बीमारी अवसाद से संबंधित है यहां यह जानना जरूरी है कि पार्किंसन बीमारी से पीड़ित व्यक्ति दिमागी रूप से विकलांग नहीं होता है लेकिन बीमारी की पहचान आसानी से नहीं हो पाती है क्योंकि इसके लिए कोई भी कारागार टेस्ट नहीं है आमतौर पर इसके लक्षणों को देखकर हैं  ही बताया जा सकता है कि व्यक्त इस रोग से पीड़ित है अथवा नहीं न्यूरो फिजिशियन अपने अनुभव के आधार पर निष्कर्ष निकालते हैं कि व्यक्ति पार्किन्सन बीमारी से पीड़ित है या नहीं पार्किंसन रोग के लक्षण के हिसाब से फिजिशियन इसका इलाज करते हैं कभी कभी रोगियों पर दवा का असर नहीं होता बल्कि उसका साइड इफेक्ट अधिक हो जाता है ऐसे में सर्जरी जरूरी हो जाती है शोध के मुताबिक डीएनए की मरम्मत क्षमता को बढ़ा दिया जाए और इसके कारण तंत्रिका तंत्र की कोशिकाएं जो तेजी से नष्ट होती है उन पर नियंत्रण पा लिया जाए तो पार्किन्सन जैसी मस्तिष्क से सम्बंधित बीमारियों का इलाज आसानी से किया जा सकेगा

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *