वैज्ञानिको ने सुई के बराबर का बनाया इंडोस्कोप
वैज्ञानिको ने बहुत ही छोटा इंडोस्कोप तैयार किया है जो लगभग सुई के आकार का है और लेंस रहित है । इस बेहद छोटे आकार वाले इंडोस्कोप के जरिए शरीर के अंदर कोशिकाओं से भी छोटी वस्तु की 3डी तस्वीर ली जा सकती है । यह बिना लेंस वाला छोटा इंडेस्कोप यांत्रिकी कंपोनेंट वाले इंडेस्कोप की नोक दो सौ माइक्रोन की है मतलब इंसान के बाल के बराबर की चौड़ाई का ।
जीवित ऊतकों के अंदर की तस्वीरों को सामने लाने वाले इस नए इंडेस्कोप के जरिये विभिन्न प्रकार के शोधों और चिकित्सा विज्ञान में नए प्रयोग में सहायक होगा । जर्मनी की ड्रेसडेन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं का कहना है कि यह लेंस रहित फाइवर इंडेस्कोप सुई के आकार का है और बेहद संकरे मार्ग से अंदर जा के अंदर की तस्वीरों को ले सकता है ये तस्वीरे उच्च क्वालिटी की होती है । शोधकर्ताओं का कहना है कि यह नया इंडेस्कोप ऑप्टोजेनेटिक्स में विशेष रूप से उपयोगी होगा ।
ऑप्टोजेनेटिक्स एक जैविक तकनीकी है जिसके जरिये जीवो के न्यूरान में छोटी कोशिकाओं को नियंत्रित करने के लिए प्रकाश का इस्तेमाल किया जाता है । इस इंडोस्कोप का कोशिकाओं ऊतकों की निगरानी करने और टेस्ट करने में इस्तेमाल किया जा सकेगा । इसके पहले परंपरागत इंडोस्कोप में तस्वीरों को लेने के लिए कैमरे और प्रकाश का प्रयोग किया जाता है । पिछले कुछ वर्षों में शरीर के अंदर की तस्वीरों को लेने के लिए कोई सारि वैकल्पिक तरीकों को अपनाया गया लेकिन उसमें कोई सारी खामियों के चलते बहुत कारगर नही सबीथो सके ।
यह नया इंडोस्कोप बनाने के लिए कोहरेन्ट फाइबर बंडल की नोक पर पतली कांच की प्लेट का इस्तेमाल हुआ जो कि 150 माइक्रोन मोटी थी । कोहरेन्ट फाइबर बंडल में लगभग दस हजार कोरे होती जब यह केंद की तरफ चमकती है तो एक बीम निकलती है और कांच की वजह से परावर्तित हो जाती है यह शरीर के छोटे छोटे ऑब्जेक्ट की 3डी तस्बीर बना देती है ।