श्री अन्नपूर्णा मंदिर में भक्तों ने श्रृद्धा से मनाई श्री अन्नपूर्णा जयंती
छिंदवाड़ा – नगर के एकमात्र पातालेश्वर मार्ग स्थित श्री अन्नपूर्णा मंदिर में भक्तों ने अन्नपूर्णा जयंती पर मां अन्नपूर्णा का उद्यापन कर विभिन्न व्यंजनों और मिष्ठानो से उन्हें भोग लगाया !
इस दौरान मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें भक्तों ने मां अन्नपूर्णा का भंडारा ग्रहण किया! मां अन्नपूर्णा जयंती पर शुक्ल पक्ष की सुबह से ही भक्तों का ताता मंदिर में लगने लगा था !
रविवार को पूर्णमासी में सुबह और सायं में मां अन्नपूर्णा का विशेष मनमोहक श्रृंगार कर विशेष आरती की गई ! बताया जाता है कि पूरे मध्यप्रदेश में माता अन्नपूर्णा की केवल दो ही मंदिर है एक इंदौर और दूसरा छिंदवाड़ा में स्थित है!
“मार्गशीर्ष मास श्री अन्नपूर्णा जी का विशेष पूजन का महीना माना जाता है यह मास सौभाग्य की कामना, धन, वैभव और सुख शांति समृद्धि की प्राप्ति के लिए किया जाता है जिसमे 21 दिन का व्रत धारण कर पूर्णमासी के दिन मां अन्नपूर्णा के पूजन भंडारा प्रसाद वितरण से व्रत का समापन किया जाता है!”
चंद्रिका प्रसाद चौबे
पुजारी
श्री अन्नपूर्णा मंदिर
छिंदवाड़ा