सनीलियोन ने गूगल सर्च में मोदी को पीछे छोड़ा
फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन अक्सर शुर्खियो में बनी रहती है । इस बार एक फिर से चर्चा में हैं गूगल सर्च के मामले में । गूगल ट्रेंड एनालिटिक्स के अनुसार सनी लियोन और उनके वीडियो को गूगल पर 2019 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया और गूगल सर्च के मामले में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को, फ़िल्म अभिनेता सलमान खान और शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा, कटरीना कैफ को भी पीछे छोड़ दिया है ।
मणिपुर और असम के लोगों ने सबसे ज्यादा सनी लियोन को गूगल किया । इस बात की जानकारी होने पर सनी लियोन ने कहा “ मैं अपने प्रशंसको का आभार व्यक्त करती हूं कि वो लगातार मेरे पीछे खड़े हैं और मुझे बहुत अच्छा लग रहा है”। सनी लियोन पहले एडल्ट फिल्में करती थी बाद में भारतीय फ़िल्म में काम करने लगी । उन्होंने सलमान खान के शो बिग बॉस से बॉलीवुड में गई । इसके अलावा वे कई आइटम नंबर सांग भी कर चुकी हैं । अभी शाहरुख खान की फ़िल्म जीरो आई थी जिसमे भी सनी लियोन ने आइटम सांग किया था, हालांकि शाहरुख खान की यह फ़िल्म फ्लॉप रही थी और तब से अब तक शाहरुख खान की कोई भी फ़िल्म नही आई है और न ही किसी फिल्म में अभी तक उन्हें कास्ट किया गया है ।
अभी हाल में ही सनी लियोन के बायोपिक करनजीत कोर: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोन भी रिलीज हुई थी जिसको काफी अच्छा रिस्पांस मिला था । सनी लियोन ने अभी कुछ समय पहले दो बच्चों को गोद भी लिया है जिसके लिए वो काफी चर्चा में भी रही । मालूम हो कि सनी लियोन को पिछले साल भी सबसे ज्यादा सर्च किया गया था । सनी लियोन के ट्विटर और इंस्टाग्राम पर भी काफी फॉलोअर्स हैं । सनी लियोन सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर भी सक्रिय रहती हैं ।