सहकारी बैंक कर्मियों ने सीखी हाईटेक बैंकिंग : मुख्यालय में प्रशिक्षण
छिंदवाड़ा :- जिला सहकारी बैंक छिंदवाड़ा की सम्बद्ध 26 शाखाओं के प्रभारियों उनके कर्मचारियों और कंप्यूटर ऑपरेटर को बैंकिंग लेखा (अकाउंटिंग ) के क्षेत्र में निरंतर आ रहे बदलाव और फ्रॉड से सुरक्षा सतर्कता के साथ साथ विभिन्न लेखा संबंधी कार्यों के संबंध में विशेष प्रशिक्षण शनिवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के मुख्यालय में आयोजित किया गया !
बैंक महाप्रबंधक कृष्ण कुमार सोनी ने मुख्यालय में बैंक की शाखाओं से संबद्ध शाखा के प्रभारियों और ऑपरेटरों को उक्त कार्य हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर उनकी समस्याओं और जिज्ञासा का समाधान करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की वहीं मुख्यालय के अकाउंटिंग और तकनीकी जानकार बैंक कर्मियों ने प्रोजेक्टर से स्क्रीन के माध्यम से उपस्थित जिले भर की शाखाओ से उपस्थित प्रभारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया!
इस दौरान बैंक मुख्यालय के कक्ष प्रभारी सहित सहायक और लेखा प्रबंधक अभय कुमार जैन भी उपस्थित रहे!
By:-विशाल शुक्ला