स्टेशन पर लता का गाना गाने वाली रानू अब हिमेश रेशमिया की फ़िल्म में गाती नज़र आएगी

रानू मंडल जिन्हें कुछ समय पहले शायद ही कोई जानता रहा होगा लेकिन एक शख्स द्वारा उनके गाने को रिकॉर्ड कर के सोशल मीडिया पर डाल दिया था जिसमे उन्होंने मशहूर सिंगर शुर कोकिला लता मंगेशकर जी का गाया गानातू एक का नगमा हैगया था और वो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था

उसके बाद रानुमंडल रातोरात स्तर बन गयीं रानू मंडल पहले स्टेशन पर गाना गाती थी लेकिन अब उनके दिन बदल चुके है रानुमंडल का मेकओवर हो गया है और अब उनके पास बड़े बड़े ऑफर्स आने लग गए है गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया ने रानू से अपने फ़िल्म का गाना गवाया है इसकी जानकारी देते हुए हिमेश रेशमिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिकार्डिंग का वीडियो शेयर किया है और इस तरह से रानुमंडल की फ़िल्म में इंट्री हो गई है

हिमेश रेशमिया ने रानुमंडल को अपनी आने वाली फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर में गाने का मौका दिया है वीडियो में रानू ने तेरी मेरी कहानी नाम का गाना गाते नज़र आ रही हैं वीडियो में रानुमंडल हिमेश रेशमिया के साथ स्टूडियो में खड़ी गाना रिकार्ड करते नज़र आ रही हैं रिपार्ट के अनुसार जल्दी ही रानुमंडल रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर में टीवी पर दिखने वाली है रानुमंडल हिमेश रेशमिया और अन्य जजों के साथ शो में भाग ले रहे बच्चों से मिलेगी और अपनी सिंगिंग को दिखाएगी

हिमेश रेशमिया का कहना है कि इसकी प्रेरणा उन्हें सलमान खान के पिता सलीम अंकल से मिली क्योकि उन्होंने एक बार सलाह दी थी किजब तुम  लाइफ में किसी टैलेंटेड इंसान से टकराओ तो उसे कभी जाने मत दो उन्होंने मुझसे ये भी कहा था उस इंसान को अपने टैलेंट के बलबूते आगे बढ़ने में मदद करो हिमेश रेशमिया आगे बढ़ कर रानू मंडल को अपनी फ़िल्म में गाने का मौका दिया है

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *