स्वस्थ रहने को किस मौसम में किस बर्तन में पानी पिये आइये जानते हैं

ADVERTISEMENT

पानी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी होता है पानी का स्वास्थ्य से सीधा संबंध होता है पानी सेहत के लिए अच्छा माना जाता है और इसकी कमी से शरीर बिमारियों से घिर जाता है इस कहावत को तो जानते ही होंगे कि जल ही जीवन है इंसान बिना खाये कोई दिनों तक जीवित रह सकता है लेकिन बिना पानी के ज्यादा दिन जिंदा नही रह सकता पानी से प्यास तो बुझती ही है साथ मे यह हमारे शरीर के अंगों को सही ढंग से काम करने में भी सहायक होता है पानी हमारी पाचनशक्ति को सही करने के साथ साथ दिमाग के विकास के लिए भी जरूरी होता है

पानी से डिहाइड्रेशन के वजह से होने वाले दर्द में भी राहत मिलती है सुबह पानी पीने से इंसान सारे दिन तरोताजा रहता है कहा जाता है कि हर बीमारी से बचने के लिए पानी एक रामबाण औषधि जैसे होता है इसलिए स्वस्थ रहने के लिये खूब पानी पीना चाहिए डॉक्टर के अनुसार हमे दिन भर में 8-10 गिलास पानी पीना चाहिए अक्सर लोग पूछते है कौन सा पानी पीना चाहिए बुजुर्गो से सलाह ले तो बोलेंगे घड़े का पानी पीना चाहिए कुछ लोग कहेंगे ताँबे के बर्तन में रखा पानी पीना चहिए

ADVERTISEMENT

गर्मियों के मौसम में हम सब फ्रिज का पानी पीते है लेकिन यह हमारी सेहत के लिए अच्छा नही माना जाता , गर्मियों में फ्रिज के बजाय मिट्टी के घड़े का पानी पीना चाहिए मिट्टी के घड़े का पानी ठड़ा भी होता है और मिट्टी उसकी गुणवत्ता भी बढा देती है यदि आप चेहरे पर ग्लो और तेजी से वजन कम करना चाहते हैं तो सुबह सुबह हल्का गुनगुना पानी पीना चाहिए इससे हमारा शरीर अच्छे से डिटॉक्स होता है जाड़े के मौसम में सोने के बर्तन में रखा पानी पीना चाहिए क्योंकि सोना बहुत गर्म होता है सोने का बर्तन नही ले सकते तो किसी भी बर्तन में कोई भी सोने का टुकड़ा जैसे सोने की अंगूठी डाल दे और उस बर्तन का पानी पियें

जिनको डिप्रेशन हो, नींद कम आती हो, बुरे बुरे खयाल मन मे आते हो, या कफ बनता हो ,  ऐसे लोगो के लिए सोने के बर्तन में रखा पानी बहुत फायदेमंद होता है बरसात के मौसम में बैक्टीरिया बहुत बढ़ जाते है तो बरसात के मौसम में तांबे के बर्तन में रखा पानी पीना चाहिए क्योंकि तांबा हानिकारक बैक्टीरिया को मार कर पानी शुद्ध कर देता है दरअसल तांबा एक जरुरी ट्रेस मिलिरल है जो हेल्थ के लिए जरूरी है इसमें एंटीऑक्सीडेंट, एन्टी इंफ्लामेटरी, एन्टी कार्सिनोजेनिक के मौजूदगी से यह विषैले पदार्थों को बेअसर कर देता है

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *