हार्ट ऑक्सीजन कहे जाने वाले अमेजन के जंगल में आग

ADVERTISEMENT

अमेजन का जंगल पूरी दुनिया में हार्ट आफ ऑक्सीजन के नाम से भी जाना जाता है और अब यही प्रदूषण कि खतरे से लड़ रहा है क्योंकि अमेजन के जंगल में भयंकर आग लगी है जो अभी तक बुझाए नहीं जा सकती है अमेजन के जंगल में लगी आग की वजह से जो धुआँ निकल रहा है उससे ब्राजील के साथसाथ आने देश भी प्रभावित हो रहे हैं अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन है मालूम है कि अमेजन का जंगल 9 देशों में फैला हुआ है जिसमें 60 फीसदी हिस्सा ब्राजील में आता है

ब्राजील के अमेज़ोनज़, एकरे रांडोनिया, रोरएमा पारा और माटो ग्रास सबसे ज्यादा प्रभावित होने क्षेत्र हैं पिछले एक साल में जंगल में 72000 से भी ज्यादा बार आग लगने की घटना हो चुकी है जिसमें छोटी बड़ी हर तरह की वजह शामिल है आग लगने की कुछ घटनाएं इंसानों की वजह से हो हुई तो कुछ घटनाएं प्राकृतिक तौर पर आग लगने से हुइ है मीडिया के अनुसार अमेजन के जंगल में आग लगने की घटना में लगभग 83 फीसदी की वृद्धि हुई है कुछ लोगों का मानना है कि जंगलों की अंधाधुंध कटाई, आग लगने की एक बड़ी वजह है

ADVERTISEMENT

वर्ष 2013 के बाद से अमेज़न में लगने वाली आगे घटनाओं का रिकॉर्ड रखा जाने लगा है अमेजन को दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कहा जाता है और करीब 20 फीसदी ऑक्सीजन की पूर्ति अमेजन के जंगल से होती है अमेजॉन के जंगल को भी ग्लोबल वार्मिंग से बचाने में सक्षम माना गया है अमेजन के जंगल में आग लगने की वजह से ब्राजील के साथ साथ पेरू के सीमावर्ती क्षेत्र भी प्रभावित हो रहे है एक रिपोर्ट के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि यहां के लोग खेती के लिए धड़ल्ले से जंगल की कटाई कर रहे हैं जो जंगल के लिए खतरा है कहा जा रहा है कि प्राकृतिक कारणों से ज्यादा अन्य इंसानी कारण आग लगने के लिए जिम्मेदार हैं

फ्राँस और आयरलैंड का कहना है कि वे दक्षिण अमेरिका के साथ व्यापार को मंजूरी तब तक नही देगे जब तक अमेजन के जंगल में लगी आग पर काबू नही पा लिया जाता है यूरोपीय नेताओँ की घोषणाओं के दवाब के चलते अब ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने आज पर काबू पाने के लिए सेना को भेजा है और सेना को सीमा वाले क्षेत्रों, आदिवासी और सरंक्षित इलाको में तैनात करने का आदेश जारी किया है रिपोर्ट के अनुसार सबसे बडा वर्षावन अमेजन ग्लोबल वार्मिंग की दर को धीमा कर देता है यूनाइटेड नेशन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीट कर के कहा किवैश्विक संकट के बीच हमे ऑक्सीजन और जैव विविधता के एक प्रमुख स्रोत को अधिक नुकसान नही पहुँचा सकते अमेजन को संरक्षित किया जाना चाहिए

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *