हार्ट ऑक्सीजन कहे जाने वाले अमेजन के जंगल में आग
अमेजन का जंगल पूरी दुनिया में हार्ट आफ ऑक्सीजन के नाम से भी जाना जाता है और अब यही प्रदूषण कि खतरे से लड़ रहा है क्योंकि अमेजन के जंगल में भयंकर आग लगी है जो अभी तक बुझाए नहीं जा सकती है । अमेजन के जंगल में लगी आग की वजह से जो धुआँ निकल रहा है उससे ब्राजील के साथ–साथ आने देश भी प्रभावित हो रहे हैं । अमेजन दुनिया का सबसे बड़ा वर्षावन है । मालूम है कि अमेजन का जंगल 9 देशों में फैला हुआ है जिसमें 60 फीसदी हिस्सा ब्राजील में आता है ।
ब्राजील के अमेज़ोनज़, एकरे रांडोनिया, रोरएमा पारा और माटो ग्रास सबसे ज्यादा प्रभावित होने क्षेत्र हैं । पिछले एक साल में जंगल में 72000 से भी ज्यादा बार आग लगने की घटना हो चुकी है । जिसमें छोटी बड़ी हर तरह की वजह शामिल है । आग लगने की कुछ घटनाएं इंसानों की वजह से हो हुई तो कुछ घटनाएं प्राकृतिक तौर पर आग लगने से हुइ है । मीडिया के अनुसार अमेजन के जंगल में आग लगने की घटना में लगभग 83 फीसदी की वृद्धि हुई है । कुछ लोगों का मानना है कि जंगलों की अंधाधुंध कटाई, आग लगने की एक बड़ी वजह है ।
वर्ष 2013 के बाद से अमेज़न में लगने वाली आगे घटनाओं का रिकॉर्ड रखा जाने लगा है । अमेजन को दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कहा जाता है और करीब 20 फीसदी ऑक्सीजन की पूर्ति अमेजन के जंगल से होती है । अमेजॉन के जंगल को भी ग्लोबल वार्मिंग से बचाने में सक्षम माना गया है । अमेजन के जंगल में आग लगने की वजह से ब्राजील के साथ साथ पेरू के सीमावर्ती क्षेत्र भी प्रभावित हो रहे है । एक रिपोर्ट के अनुसार यह भी कहा जा रहा है कि यहां के लोग खेती के लिए धड़ल्ले से जंगल की कटाई कर रहे हैं जो जंगल के लिए खतरा है । कहा जा रहा है कि प्राकृतिक कारणों से ज्यादा अन्य इंसानी कारण आग लगने के लिए जिम्मेदार हैं ।
फ्राँस और आयरलैंड का कहना है कि वे दक्षिण अमेरिका के साथ व्यापार को मंजूरी तब तक नही देगे जब तक अमेजन के जंगल में लगी आग पर काबू नही पा लिया जाता है । यूरोपीय नेताओँ की घोषणाओं के दवाब के चलते अब ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसोनारो ने आज पर काबू पाने के लिए सेना को भेजा है और सेना को सीमा वाले क्षेत्रों, आदिवासी और सरंक्षित इलाको में तैनात करने का आदेश जारी किया है । रिपोर्ट के अनुसार सबसे बडा वर्षावन अमेजन ग्लोबल वार्मिंग की दर को धीमा कर देता है । यूनाइटेड नेशन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने ट्वीट कर के कहा कि ‘ वैश्विक संकट के बीच हमे ऑक्सीजन और जैव विविधता के एक प्रमुख स्रोत को अधिक नुकसान नही पहुँचा सकते । अमेजन को संरक्षित किया जाना चाहिए’ ।