रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर रचा इतिहास

जैसा कि मालूम है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में टेस्ट क्रिकेट मैच खेला जा रहा है । दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई है । सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है और इसमें कई सारे रिकॉर्ड बने । भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया । रोहित शर्मा अब टेस्ट क्रिकेट में एक ओपनर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए है । रोहित शर्मा ने इस टेस्ट मैच में दोनों पारियों में मिलाकर कुल 303 रन बनाए हैं ।

रोहित शर्मा ने पहली पारी में शतक लगाया था और 176 रन बनाए थे  और दूसरी पारी में भी उन्होंने शतक लगाया और 127 रन बनाए । रोहित शर्मा ने दूसरी पारी में अपने शतक को 133 गेंदों में पूरा किया । इस तरह से रोहित शर्मा एक ओपनर के तौर पर दुनिया के ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के दोनों पारियों में शतक लगाया । दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने 13 छक्के लगाए हैं । रोहित शर्मा ने पहली पारी में छह छक्के लगाए थे तथा दूसरी पारी में सात छक्के लगाए हैं । इस तरीके से एक टेस्ट मैच में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड भी रोहित शर्मा के नाम हो गया ।

इसके पहले पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने यह कारनामा किया था । वसीम अकरम ने जिंबाब्वे के खिलाफ 1996 में 12 छक्के लगाए थे । इसके अलावा यह भी एक रिकॉर्ड है कि रोहित शर्मा इस टेस्ट मैच में दोनों ही पारियों में आउट स्टांपिंग की वजह से हुए । रोहित शर्मा ऐसे दूसरे  भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट मैच के दोनों पारियों में शतक लगाया है । इसके पहले सुनील गावस्कर ने टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया था । सुनील गावस्कर ने यह कारनामा तीन बार किया है – पहली बार 1971  में दूसरी बार 1978 में और फिर से 1978 में ।

इसके साथ ही इस टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने नवजात सिंह सिद्धू के उस रिकॉर्ड को तोड़ा जिसमें सिद्धू ने श्रीलंका के खिलाफ 1994 में 8 छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था । मालूम हो कि रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे  भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे मैच और टी-20 में भी सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं । इस तरह से रोहित शर्मा 13 छक्के लगाने के साथ यह भी रिकॉर्ड बना दिए की एक टेस्ट मैच में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के 13 छक्के लगाए जाए । रोहित शर्मा अब ऐसे पहले  भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने साथ लगातार साथ पारियों में 50 रन से ज्यादा रन बनाए है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *