विराट कोहली दोहरा शतक जड़ रचा इतिहास
दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर आई है और भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है । भारतीय टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था । पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत के ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल शतक जड़ा था । टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम रहा । विराट कोहली ने दोहरा शतक लगाया है । विराट कोहली 254 रन की नाबाद पारी खेली । विराट कोहली ने इस टेस्ट मैच में दोहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया है ।
मालूम हो कि विराट कोहली ने अपना दोहरा शतक 295 गेंदों में पूरा किया,जिसके लिए उन्होंने 48 चौके भी लगाए । इस तरीके से विराट कोहली भारत की तरफ से सबसे ज्यादा दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं । इसके पहले यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के नाम था । सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने टेस्ट मैच में कुल छः दोहरे लगाएं हैं । विराट कोहली ने दोहरा शतक बनाने के साथ कोहली ने सचिन और सहवाग को पीछे छोड़ दिया है । विराट कोहली ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने ढाई सौ से अधिक रन बनाया है । इस तरीके से विराट कोहली का शतक का सूखा खत्म हो गया है ।
विराट कोहली ने 10 महीने बाद शतक लगाया है । टेस्ट मैच में अब विराट कोहली के नाम 26 शतक हो गए है । इसीके साथ विराट कोहली ने टेस्ट मैच में अपना 7000 पूरा कर लिया है और टेस्ट मैच में सबसे अधिक दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं । विराट कोहली 7000 रन बनाने वाले बल्लेबाज की उपलब्धि सबसे तेज हासिल करने वाले दुनिया के चौथे और भारत के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं । विराट कोहली ने अपना 7000 रन टेस्ट मैच में ही पूरा कर लिया जिसके लिए उन्होंने कुल 81 टेस्ट मैच में कुशल 138 पारियां खेली हैं ।
सहवाग ने यह कारनामा अपने 134 पारी में और सचिन ने 136 पारी खेलकर यह उपलब्धि हासिल की थी । मालूम हो कि विराट कोहली बतौर कप्तान सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं । इसके बाद वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ब्रायन लारा 5 दोहरे शतक के साथ दूसरे स्थान पर आते हैं । भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच पुणे में खेला जा रहा है और दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 5 विकेट पर 601 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी । जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अब तक कुल 36 रन बनाए हैं दक्षिण अफ्रीका के 3 विकेट गिर गए हैं ।