अक्षय कुमार कमाई के मामले में फोब्स लिस्ट में चौथे स्थान पर

ADVERTISEMENT

अभिनेता अक्षय कुमार कमाई के मामले में बॉलीवुड के साथसाथ हॉलीवुड के भी अभिनेताओं को पीछे छोड़ दिया है फोब्स मैगजीन ने दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 10 एक्टरों की सूची जारी की है जिसमें अक्षय कुमार को चौथा स्थान मिला है फोब्स की इस सूची में  अक्षय कुमार बॉलीवुड के एकमात्र  एक्टर हैे जिन्हें इस सूची में स्थान मिला है फोब्स द्वारा जारी सूचना के अनुसार  अक्षय कुमार ने 65 मिलियन डॉलर लगभग 465 करोड़ रुपए एक साल में (1 जून 2018 से 1 जून 2019 के बीच) कमाए है

जैकी चैन, एडम सैंडलर, क्रिस इवांस,  पोल रूड, विल स्मिथ  का  नाम फोब्स सूची में अक्षय कुमार के बाद आता है फोब्स की सूची में पहला स्थान पाने वाले हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन हैं ड्वेन जॉनसन जुमंजी और  फास्ट एंड फ्यूरियस  जैसे फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीत लिया और इस साल दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता बन गए हैं फोब्स से मिली जानकारी के अनुसार ड्वेन जानसन ने जून 2018 से 2019 के बीच 89.4 मिलियन डॉलर की कमाई की, जबकि पिछले साल इस सूची में ड्वेन जॉनसन का दूसरा स्थान था

ADVERTISEMENT

मालूम हो कि पिछले साल फोब्स द्वारा जारी की गई सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर की टॉप टेन लिस्ट में बॉलीवुड के दो एक्टर अक्षय कुमार और सलमान खान ने जगह बनाई थी । तब अक्षय कुमार का स्थान इस सूची में सातवें स्थान पर था और सलमान खान नौवें स्थान पर थे । तब अक्षय कुमार का स्थान इस सूची में सातवें स्थान पर था और सलमान खान नौवें स्थान पर थे

अक्षय कुमार अपनी कमाई का काफी हिस्सा दान में भी देते हैं, अभी कुछ टाइम पहले और असम के चीफ मिनिस्टर  रिलीफ फंड में एक करोड़ रुपए और  काजीरंगा नेशनल पार्क  को भी एक करोड़ रुपए दान देने की घोषणा की थी इसके साथ साथ अक्षय कुमार ने  शहीदों के परिवार वालों  को आर्थिक मदद देने के लिएभारत के वीरनाम से एक ऐप भी लॉन्च किया है जिसके जरिए शहीदों के परिवार वालों को मदद दी जाती है एक बार उनसे इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा थामुश्किल वक्त में हमेशा साथ आना चाहिए आप दो रुपये से पांच लाख रुपये तक दान कर सकते हैं मेरा मानना है कि भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है इसलिए मैं बिना सोचे दान कर देता हूं बताइये कहां लेकर जाने हैं पैसे

ADVERTISEMENT

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *