एक सर्वे के अनुसार 61 फीसदी लोग कोरोना वायरस की वैक्सीन आ जाने पर टीका नहीं लगाएंगे

एक सर्वे के अनुसार 61 फीसदी लोग कोरोना वायरस की वैक्सीन आ जाने पर टीका नहीं लगाएंगे

अभी हाल में ही 22 अक्टूबर को एक सर्वेक्षण जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि लगभग 21 फ़ीसदी भारतीयों का कहना है कि वह कोरोना वायरस को लेकर सावधान है और अगर साल 2021 तक कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाती है तब भी वह इसके लिए जल्दबाजी नहीं करेंगे।

बता दें कि पिछले महीने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन सिंह ने कहा था कि कोरोना वायरस की वैक्सीन साल 2021 की शुरुआत में भारत में उपलब्ध हो जाएगी।

यह सर्वेक्षण लोकल सर्कल्स नाम की संस्था द्वारा कराया गया है जिससे चौंकाने वाली जानकारी सामने आ रही है।

इस सर्वेक्षण संस्था ने लोगों से अपनी राय मांगी थी कि अगर कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाती है तब वह कैसा महसूस करेंगे।

इस सर्वेक्षण के जरिए कोरोना वायरस के संबंध में मौजूदा समय में लोगों के व्यवहार को जानने की कोशिश की जा रही थी। इस सर्वेक्षण में भारत के 225 जिलों से 25000 से भी ज्यादा लोगों की प्रतिक्रियाओं को शामिल किया गया है।

बता दें कि कोरोना वायरस की जटिलता की वजह से ही इसकी एक सुरक्षित और प्रभावकारी वैक्सीन विकसित करना वैज्ञानिकों के लिए एक कठिन चुनौती है।

यह भी पढ़ें : कैसे मच्छरों ने ही एक शहर में डेंगू फैलाने वाले मच्छरों को रोका

ऐसे में सवाल यह है कि यदि मार्च-अप्रैल 2021 तक एक वैक्सीन  उपलब्ध करा दी जाती है तब लोग इस पर कितना विश्वास करते हैं और कितना निश्चिंत रहते हैं।

लोकल सर्कल्स के सर्वेक्षण में यही पता चलता है कि भारत के अधिकांश नागरिक कोरोना वायरस के टीके के बारे में उलझन में है जो साल की शुरुआत में उपलब्ध हो सकता है।

गरीब और विकासशील देशों की विषम परिस्थितियां

जब लोगों से पूछा गया कि यदि अगले साल की शुरुआत में कोरोना वायरस की वैक्सीन उपलब्ध हो जाती है तब क्या वह इसको लगवाना चाहेंगे जिससे अपनी सामान्य जीवन शैली में वापस लौट सके तब 8312 लोगों यानी लगभग 61 फ़ीसदी लोगों का कहना है कि वह उलझन में है और भले ही वैक्सीन उपलब्ध हो जाए लेकिन वह वैक्सीन को लगवाने में जल्दबाजी नहीं करेंगे।

वहीं 12 फीसदी उत्तर दाताओं का कहना है कि जैसे ही वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी अगर टीकाकरण करवाया जाएगा तब वह टीकाकरण करवाएंगे जिससे वह अपनी पहले वाली जीवनशैली में जल्द से जल्द वापस आ जाएं।

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन के विशेषज्ञ ने कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की आशंका जताई

वही 25 फ़ीसदी लोगों का कहना है कि वैक्सीन तो लगवा लेंगे लेकिन पहले की तरह सामान्य जीवन शैली में वापस नहीं जाएंगे और 10 से अधिक लोगों का कहना है कि वह वैक्सीन नहीं लगाएंगे।

पिछले कुछ दिनों से भारत में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को 54 हजार से कम दैनिक मामले सामने आए हैं।

इस तरह से देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 70 लाख के पार पहुंच गई है। बता दें भारत में अब तक कोरोना वायरस से 7814682 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

अगर बात पिछले 24 घंटे की करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 53370 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से 650 लोगों की मौत हुई है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *