66 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में अंधाधुन को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया
हर साल की तरह इस साल राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा शास्त्री भवन के प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो के कांफ्रेंस हॉल में किया गया । अंधाधुन को सर्वश्रेष्ठ फिल्म चुना गया है, जिसमें आयुष्मान खुराना ने एक अंधे सिंगर की भूमिका निभाई है । आयुष्मान खुराना की एक और फिल्म बधाई हो के लिए उस्मान खुराना के साथ विकी कौशल को उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए दोनों लोग को संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार प्राप्त हुआ ।
हर हर साल राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार की घोषणा अप्रैल में की जाती थी परंतु इस बार लोकसभा चुनाव के चलते इस पुरस्कार की घोषणा अप्रैल में ना होकर अब की गई है । आयुष्मान खुराना का कहना है कि उनकी दोनों फिल्म ‘अंधाधुन’ और ‘बधाई हो’ दोनों को नेशनल अवॉर्ड मिलने से वह काफी रोमांचित हैं । संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित फिल्म पद्मावत के गाने घूमर को बेस्ट कोरियोग्राफी का अवार्ड दिया गया है इस गाने को ज्योति तोमर और कृति महेश ने कोरियोग्राफ किया था । संजय लीला भंसाली की पद्मावत को बेस्ट म्यूजिक का अवॉर्ड भी मिला है और अरिजीत सिंह को बेस्ट सिंगर का नेशनल अवॉर्ड मिला । सामाजिक मुद्दों पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म का अवार्ड अक्षय कुमार की पैडमैन को मिला है इसके पहले भी अक्षय कुमार को रुस्तम के लिए बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड मिल चुका हैै ।
बधाई हो में सुरेखा सीकरी को बेस्ट सपोर्टिव एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला, इन्होंने बधाई हो में आयुष्मान खुराना की दादी का किरदार निभाया था । साउथ की अभिनेत्री कृति को बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला है । बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के लिए आदित्य धार को मिला । ‘बधाई हो’ को बेस्ट इंटरटेनमेंट फ़िल्म का अवार्ड मिला है । संजय लीला भंसाली को पद्मावत के लिए बेस्ट म्यूसिक डायरेक्शन का अवार्ड मिला । कुल 23 गैर फीचर फिल्म और 31 फीचर फिल्म की क्षेणी में राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों की घोषणा हुई है । बेस्ट डारेक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार पाने वाले उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डारेक्टर ने फ़िल्म की कास्ट को शुक्रिया कहते हुए अपना पुरस्कार देश के सैनिकों को समर्पित किया है ।