एक ड्रग माफिया जिसके पैसों में दीमक लग जाती थी

एक ड्रग माफिया जिसके पैसों में दीमक लग जाती थी

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग को लेकर एक जंग छिड़ गई है। सुशांत की मौत को ड्रग एंगल से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

वैसे भी बॉलीवुड का ड्रग से कोई पहली बार कनेक्शन सामने नही आया है। इसके पहले भी ऐसी बाते समय समय पर सामने बहुत बार आई है। ड्रग के अवैध कारोबार का पुराने इतिहास का तो अंदाजा ही नही लगाया जा सकता है।

दुनिया में ऐसे कई ड्रग डीलर है जो सिर्फ ड्रग का बिजनेस चलाते हैं। आज हम एक ऐसे दुनिया के सबसे मशहूर ड्रग माफिया की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने अपने ड्रग के बिजनेस में परेशानी आने पर हजारों लोगों को मौत के घाट उतार दिया था।

इस ड्रग माफिया का नाम है पाब्लो एमिलियो एस्कोबार गैबिरिया जिसे दुनिया में “किंग ऑफ कोकेन” के नाम से भी लोग जानते हैं।

इसके बारे में अमेरिका के एक ड्रग इंफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन के एजेंट स्टीव मार्फी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि पाब्लो के पास पैसों का अथाह भंडार था।

उसके पास इतना पैसा था कि वह अपने दुश्मनों को मारने के लिए एक बार 16 अरब  रुपए खर्च कर दिया था।

पाब्लो को 2 दिसंबर 1993 में कोलंबिया पुलिस ने मार गिराया था। लेकिन अपनी मौत से पहले उसने कई पुलिस और सैनिकों को खूब परेशान किया था और कोलंबिया में भीषण आतंक मचा रखा था।

पाब्लो के लिए कार उड़ाना है या फिर किसी बड़े नेता की जान लेना बेहद मामूली बात हो गई थी। वह सपना देखता था कि वह कोलंबिया का राष्ट्रपति बनेगा।

यह भी पढ़ें : दुनिया मे एक बार हुआ था शराब के लिए युद्ध

पाब्लो के बारे में बताया जाता है कि 1970 के दशक में कोकेन के अवैध कारोबार में वह आया था और ड्रग माफिया के साथ मिलकर मेडेलिन कार्टेल बनाया था।

यह बहुत ताकतवर शख्स था। इसके बारे में कहा जाता है कि एक बार उसने सरकार पर दबाव बनाकर अपने खुद के लिए एक खास तरह की जेल तैयार करवाई थी और शर्त रखी थी कि जेल के कुछ किलोमीटर तक पुलिस कभी दिखाई नहीं दे सकती है।

उस समय पाब्लो के पास 800 से भी ज्यादा मकान थे। उसके पास 6500 वर्ग फिट का बंगला अमेरिका में भी था, यह बंगला फ्लोरिडा के मियामी बीच पर स्थित था। इसके अलावा उसके पास कैरीबिया में आईला ग्रांदे नाम का एक कोरल द्वीप भी था।

यह भी पढ़ें : इंग्लैंड में एक गांव में है पैसे का पेड़ आइये जाने इसका रहस्य

कहा जाता है कि एक समय ऐसा था जब पूरे अमेरिका में सप्लाई की जाने वाली कोकीन की 80 फ़ीसदी हिस्सेदारी पर सिर्फ पाब्लो का ही नियंत्रण हुआ करता था।

इस ड्रग माफिया के पास इतनी अधिक कमाई थी कि फोर्ब्स मैगजीन ने उसे दुनिया के सबसे धनवान 10 लोगों की सूची में जगह दिया था।

इसके बारे में एक और बात कही जाती है कि इसके पास इतने पैसे थे कि उसे चूहे कुतर देते थे, कई बार तो उसके नोटों की गड्डी में दीमक तक लग जाया करते थे।

अब आप इसी से अंदाजा लगा लीजिए कि उसके पास कितना पैसा था। अथाह पैसा का मालिक था यह ड्रग माफिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *