आइए जाने अजय देवगन ने क्यों कहा कि ऐसा लग रहा है कि 22 साल से लॉक डाउन है ?
कोरोना वायरस की वजह से देश भर में लॉक डाउन है । भारत में देश भर में 24 मार्च से लॉक डाउन कर दिया गया था । इस लॉक डाउन में अजय देवगन भी घर में कैद में है । लॉक डाउन की वजह से सारे काम काज ठप्प हो गये । बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी कामकाज पूरी तरीके से बंद है जिसकी वजह से सारे अभिनेता और अभिनेत्री, प्रड्यूसर खाली है और घरों में कैद है लेकिन सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म ट्विटर और इंटग्राम के जरिये वो अपने फैंस से टच में बने हुए है ।
इस लिए बॉलीवुड से ज्यादातर सेलिब्रिटी सोशल मीडिया साइट पर खूब एक्टिव हैं और समय-समय पर अपने विचार और तस्वीरें शेयर करते रहते हैं । अभिनेता अजय देवगन वैसे तो सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव होते हैं लेकिन इन दिनों करोना वायरस की वजह से लॉक डाउन है तो वह भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने लगे हैं । अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को शेयर करते हुए कहा है कि ऐसा लग रहा है जैसे 22 साल से लॉक डाउन में है ।
Feels like it’s been twenty two years since the lockdown began.#FridayFlashback@itsKajolD pic.twitter.com/CctxqUZZkv
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) May 8, 2020
अब आप यह जानने की उत्सुकता होगी कि अजय देवगन ने ऐसा क्यों कहा तो चलिए जानते हैं आखिर अजय देवगन ने क्यों कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे 22 साल से लॉक डाउन में हैं और अजय देवगन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । दरअसल अजय देवगन ने काजोल के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है और अजय देवगन ने काजोल से अपनी शादी की तुलना लॉक डाउन कर दी है । अजय और काजोल की शादी को 22 साल हो गए है इसे ही अजय देवगन ने 22 साल का लॉक डाउन कह दिया है ।
यह भी पढ़ें: —अजय देवगन और काजोल ने खोले अपनी शादी से जुड़े राज
दरअसल ऐसा करके अजय देवगन काजोल को सोशल मीडिया पर ट्रोल करना चाह रहे थे और इसीलिए उन्होंने अपनी और काजोल की एक 22 साल पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा है कि ऐसा लग रहा है जैसे 22 साल से वो लॉक डाउन में है म काजोल और अजय देवगन के फैंस अजय देवगन की इस पोस्ट को खूब पसंद कर रहे हैं और अपने कमेंट भी कर रहे हैं । मालूम हो कि अजय देवगन और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड में खूब पसंद की जाती है ।
अजय देवगन और काजोल आज से 22 साल पहले 24 फरवरी 1999 को शादी के बंधन में बंधे थे ।
आज उनके दो बच्चे निशा देवगन और योग देवगन है । अभी हाल में ही अजय देवगन और काजोल अपनी फिल्म “तानाजी : द अनसंग वॉरियर” में साथ में नजर आए थे और दर्शकों ने एक लंबे समय बाद अजय देवगन और काजोल की जोड़ी को खूब पसंद किया । इस फ़िल्म में सैफ अली खान ने भी महत्वपूर्ण किरदार निभाया है । लॉक डाउन में ज्यादातर सभी सेलिब्रिटी सोशल मीडिया के जरिये लोगो का मनोरंजन कर रहे है । कभी अपनी थ्रो बैक तस्वीर शेयर करते है तो कभी घर पर काम करते हुए तस्वीर शेयर कर के लोगो से घर के अंदर रहने की अपील कर रहे होते है ।