जूतों में बेकिंग सोडा डाल, पाए इन परेशानियों से छुटकारा
बेकिंग सोडा बहुत बेहतरीन चीज होती है । इसका इस्तेमाल कई सारे पेय पदार्थ बनाने में और किचन में कुकिंग के दौरान होता है, इसके अलावा भी कई सारे घरेलू इलाज में भी सोडे का इस्तेमाल होता है । लेकिन क्या आप इसके इस्तेमाल जूते और पैर के सम्बंध में कभी किये है ?
बेकिंग सोडा पैरों से जुड़ी कई सारी समस्याओं से निजात दिलाने में बहुत मददगार होता है । अक्सर जो लोग दिनभर जूता पहने रहते हैं उनके जूते से बदबू आने की समस्या मिलती है लेकिन अगर जूतों में सोने से पहले थोड़ा सा बेकिंग पाउडर डालकर रखें तो पैरों से जुडी कई सारी समस्याओं से निजात पाई जा सकती है।
आइए जाने बेकिंग सोडा का पैरों के लिए इस्तेमाल : –
पैरों की बदबू दूर करने में – बहुत सारे लोग दिनभर जूता मोजा पहने रहते हैं और जब अपने जूते उतारते हैं तो उनके पैरों से बेहद गंदी सी बदबू आने की लगती है । पैरों से आने वाली इस बदबू से छुटकारा पाने के लिए जूता पहनने से पहले अगर उसमें आधा चम्मच बेकिंग सोडा डाल दिया जाए या फिर मोजे में थोड़ा सा बेकिंग सोडा सिर्फ लगा लिया जाए तो इससे दिन भर जूता मोजा पहनने से पैरों में होने वाली बदबू से हमेशा के लिए निजात पाई जा सकती है ।
इसके सोने से पहले अपने जूतों में थोड़ा सा बेकिंग सोडा रखा जा सकता है या फिर सिर्फ मोजे पर लगाया जा सकता है । पैरों की बदबू को दूर रखने के लिए बेकिंग सोडा का एक अन्य तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं । आधी बाल्टी पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा डालकर 10 मिनट तक उसमें अपने पैर को डुबाए रखें और इसके बाद अपने पैरों को पोछ कर सुखा ले इससे भी पैरों से आने वाली बदबू को दूर किया जा सकता है ।
पैरों के फंगस और इन्फेक्शन से निजात – अक्सर बहुत सारे लोगो के पैर में बहुत ज्यादा पसीना आता है जिसकी वजह से देर तक जूता पहनने की वजह से पैर में फंगल इन्फेक्शन भी हो जाता है । जिन लोगो को जूता पहनने से पसीने की वजह से फंगल इंफेक्शन होता है या फिर बहुत ज्यादा पसीना आता है उन्हें जूते के अंदर थोड़ा सा सोडा या बेकिंग सोडा पाउडर रखना चाहिए । इससे पैर में पसीना कम होगा और बैक्टीरिया नहीं बनेंगे क्योंकि बेकिंग सोडा बैक्टीरिया और हर तरह के जर्म को मारने की क्षमता रखता है ।
जूतों की बदबू दूर करना – जूते से आने वाली बदबू को दूर करने में बेकिंग सोडा काफी काम की चीज है । इसके लिए रात में सोने से पहले या जब जूता उतार दें तब उसमें थोड़ा सा बेकिंग पाउडर डाल दें और अगले दिन जूता पहनने से पहले बिना बेकिंग पाउडर को झाड़े ही जूता पहन ले । इससे जूतों की बदबू अपने आप दूर हो जाएगी और जब शाम को जब उतारेंगे तो बदबू जूते से नहीं आएगी । इसके अलावा जूता मुलायम और चमकदार भी बन जाएगा ।
यह भी पढ़ें : आइये जानते है चीनी के कुछ विकल्प के बारे में
चिपचिपाहट से छुटकारा – अक्सर देखा जाता है कि पसीने और जूतों में गंदगी की वजह से कई बार जूते को थोड़ी देर पहनने के बाद ही एक अजीब से चिपचिपाहट महसूस होने लग जाता है । खासकर के कैनवास के जूते अगर बिना मोजे के पहने तब चिपचिपाहट कुछ ज्यादा ही होती है । जूतों की चिपचिपाहट को दूर करने का सबसे बेहतर तरीका है बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाए । बस इसके लिए जूते पहनाने से पहले उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा डालकर पहने इससे चिपचिपाहट की समस्या नहीं होगी ।