भारत में लॉन्च हुआ बजट स्मार्टफोन Vivo Y53S, 64 मेगापिक्सल कैमरा सपोर्ट करता है
पिछले कुछ दिनों में वीवो के नए स्मार्टफोन वीवो वाई 53 एस लीक रिपोर्ट्स सामने आईं थी, कंपनी ने अब आखिरकार भारत में वीवो वाई53एस लॉन्च कर दिया है।
Vivo Y53s को 64 मेगापिक्सल के ट्रिपल रियर कैमरे के साथ पेश किया गया था। इसके अलावा फोन में 128 जीबी तक स्टोरेज है।
वीवो Y53s में 33W फास्ट चार्ज है। Vivo Y53s का मुकाबला Redmi Note 10 Pro Max और Samsung Galaxy M51 जैसे स्मार्टफोन से होगा।
वीवो Y53s कीमत:-
Vivo Y53s को इसी मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। Vivo Y53s पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 19,490 रुपये है।
फोन को डीप सी ब्लू और फैंटास्टिक रैम्बो कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन की बिक्री Amazon, Flipkart, Paytm, Tata Click और Vivo के ऑनलाइन स्टोर्स में शुरू हो गई है।
इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत, वीवो Y53s को HDFC बैंक कार्ड से 1,500 रुपये के कैशबैक के साथ खरीदा जा सकता है। फोन के साथ जियो की ओर से 7,000 रुपये का ऑफर है।
वीवो Y53s के स्पेसिफिकेशंस :-
वीवो वाई53एस में एंड्रॉयड 11 आधारित फनटच ओएस 11.1.1 है। साथ ही इसमें 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल है।
डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो जी80 प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।
वीवो Y53s कैमरा :-
कैमरों की बात करें तो Vivo Y53s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जहां मुख्य लेंस 64 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/.79 है।
वहीं, दूसरा लेंस f/2.4 के अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
वीवो Y53s बैटरी :-
कनेक्टिविटी के लिए वीवो के इस फोन में 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000 एमएएच की बैटरी है जो 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का वजन 190 ग्राम है।
यह भी पढ़ें :–